2 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
जब आप कभी बाइक से शहरी ट्रैफिक जाम में फंसते हैं तो आपके जेहन में क्या आता है? कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि काश उनकी बाइक हवा में उड़ सकती, ताकि वो अपनी बाइक को जाम से निकाल कर सीधे हवा में उड़ा सकते.
हो सकता है कि आपको यह अजीब लगे लेकिन पोलिश इन्वेंटर और एंटरप्रेन्योर टॉमसज़ पाटन के दिमाग में शायद कुछ ऐसा ही आया होगा.
Credit: Volonaut
टॉमसज़ ने अब अपनी कंपनी वोलोनॉट ब्रांड के अन्तर्गत एक एयरबाइक (Airbike) को पेश किया है. जिसके वीडियोज ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.
हवा में उड़ती इस बाइक के वीडियो को इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है. जिसे देखने में ये किसी साइंस फिक्शन फिल्म की याद दिलाता है.
Credit: Volonaut
पोलैंड में डेवलप की गई यह सिंगल-सीट जेट-पावर्ड फ़्लायर एयरबाइक है. इसमें अत्याधुनिक तकनीक और फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Volonaut
जिसकी मदद से ये बाइक अपने जगह पर खड़े-खड़े ही टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकती है. इस बाइक पर केवल एक व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था की गई है.
Credit: Volonaut
पहली नज़र में, यह बाइक थोड़ी अधूरी लगती है. बिना पंखों, बिना प्रोपेलर और बिना किसी अतिरिक्त सतह वाले एक फ़्लोटिंग कोर जैसा दिखता है.
Credit: Volonaut
हवा में उड़ान भरने की क्षमता के बावजूद इसमें कोई कवर या विंडशील्ड नहीं दिया गया है. जो कि चालक को 360-डिग्री व्यू देता है.
Credit: Volonaut
बाइक के पिछले हिस्से के स्ट्रट्स पर पतली वर्टिकल लाइट स्ट्रिप्स लगी है, जो चलते समय गाइड रेल की तरह लाल रंग में चमकती हैं. ये सिर्फ़ दिखावे के लिए नहीं हैं, ये एक ट्रैकर की तरह काम करता है.
Credit: Volonaut
हालांकि वोलोनॉट ने अभी तक इस एयरबाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं किया है. लेकिन ये किसी ड्रोन की तरह हवा में नहीं उड़ता है, बल्कि इसमें जेट सिस्टम दिया गया है.
Credit: Volonaut
वोलोनॉट के अनुसार, यह किसी रेगुलर मोटरसाइकिल की तुलना में 7 गुना हल्का है. क्योंकि इसमें कार्बन फाइबर बॉडी का इस्तेमाल किया गया है.
Credit: Volonaut
इस एयरबाइक के नीचले हिस्से में मेटल स्टैंड दिया गया है जो बाइक के जमीन पर उतरने के दौरान किसी लैंडिंग गियर की तरह काम करते हैं.
Credit: Volonaut
इस बाइक का डेमो वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि अभी इसके लॉन्च इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
Credit: Volonaut