10 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
सामान्य दिन हो या कोई इमरजेंसी सिचुएशन, इंसान को हर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए. अब ड्राइविंग को ही ले लें, तो इसके लिए भी हमें पहले तैयारी रखनी चाहिए.
यात्रा के दौरान छोटी-मोटी परेशानियों का सामने आना आम बात है. इससे न केवल आपके सफर का मजा किरकिरा होता है बल्कि आप बड़ी परेशानी में भी फंस सकते हैं.
ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए आपको अपनी कार में हमेशा कुछ महत्वपूर्ण चीजों को जरूर रखना चाहिए. जिससे आप किसी भी परिस्थिति से निपट सकें . देखें लिस्ट
हम आम पानी के बॉटल की बात नहीं कर रहे हैं, ये इमरजेंसी वॉटर पाउच है. जिसकी शेल्फ लाइफ अलग-अलग ब्रांड के अनुसार कई सालों की होती है. इसे जरूर रखें.
अपनी कार में ओनर मैनुअल जरूर रखें. इस मैनुअल में कार संबंधित सभी तकनीकी जानकारियां दर्ज होती हैं. जिससे आप छोटे-मोटे मॉलफंक्शन से आसानी से निपट सकते हैं.
रात में ड्राइविंग के दौरान फ्लैश लाइट या टॉर्च जरूर रखें. हालांकि इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इससे फोन की बैटरी जल्दी डाउन हो सकती है.
यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति या मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए आपके पास फर्स्ट-एड किट होना बहुत जरूरी है. इसमें जरूरी मेडिसिन, सर्जरी किट इत्यादि रख सकते हैं.
हालांकि आजकल ज्यादातर कारों में ट्यूबलेस टायर दिया जाता है. लेकिन ट्यूब वाले टायरों का पंचर होना आम बात है. ऐसे में पंचर सीलेंट साथ रखना बेहद मददगार साबित होगा.
लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अपने साथ एक तगड़ा पावरबैंक जरूर रखें. ताकि आप समय रहते अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज कर सकें.
अपनी कार में एक टायर इन्फ्लेटर भी जरूर रखें. इसे आपको कार में दिए 12V सॉकेट से कनेक्ट करना होगा और आप आसानी से टायर में हवा भर सकते हैं.
कार में एक बेसिक टूल-किट बॉक्स जरूर रखें, जिसमें पेचकश, पाना और प्लायर इत्यादि हो. ये छोटी-मोटी तकनीकी समस्यों को दूर करने में आपकी मदद करेगा.
बहुत से लोग इसे प्राथमिकता नहीं देते, लेकिन कार में स्पेयर फ़्यूज़ होना बहुत ज़रूरी है. फ़्यूज़ खराब होने पर हेडलाइट या वाइपर बंद हो सकता है. इसलिए स्पेयर फ़्यूज़ साथ रखें.
कार में एक छोटा हैमर (हथौड़ा) रखें. किसी भी आपात स्थिति, दुर्घटना इत्यादि के दौरान यदि यात्री कार में फंस जाता है तो ये विंडशील्ड को तोड़ने में मदद करता है.
अपने कार में एक छोटा फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें. बाजार में अलग-अलग साइज के कई फायर इंस्टीग्यूशर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप कार में रख सकते हैं.