पैर से मोड़ा हैंडल... दांत से काटे तार! 18 सेकंड में BULLET चोरी का वीडियो वायरल

21 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

कारों के मुकाबले टू-व्हीलर्स की चोरी की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. क्योंकि चोरों के लिए दोपहिया वाहन सबसे आसान टार्गेट होते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह इसका सिंपल मैकेनिज्म होता है. 

Credit: FreePik

हालांकि अब कुछ टू-व्हीलर कंपनियां एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर्स को वाहनों में देने लगी हैं. लेकिन समय के साथ चोर भी हाई-टेक होते जा रहे हैं. 

Credit: FreePik

ऐसी ही एडवांस चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर पुलिस के सामने वाहन चोरी करने के तरीके का डेमो दे रहा है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महज 18 सेकंड में ही ये युवक बड़े ही सफाई और आसानी से रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 के लॉक को तोड़कर उसे स्टार्ट कर देता है.

पहले युवक बाइक की सीट पर बैठता है और एक पैर से बाइक के हैंडल के लॉक को झटका देकर तोड़ता है. इसके बाद बाइक के वायरिंग को दांत से काटकर इग्निशन को डायरेक्ट कर देता है. 

इसी पूरी प्रक्रिया में महज कुछ सेकंड का ही समय लगता है. वायरिंग को डायरेक्ट करने के बाद युवक बड़े ही आसानी सेल्फ स्टार्ट कर बाइक को चालू कर देता है.

पलक झपकते ही बाइक के लॉक तोड़ने और बाइक को बिना चाबी के स्टार्ट करने का ये वीडियो देख हर कोई हैरान है. 

हमेशा बाइक को डेडिकेटेड पार्किंग और सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें. बाइक में व्हील लॉक या केबल लॉक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. व्हील लॉक को तोड़ना मुश्किल होता है.

कैसे करें बचाव: 

इसके अलावा आप बाइक में एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम भी लगवा सकते हैं. जैसे ही कोई बाइक से छेड़खानी करेगा आपको अलार्म के जरिए इसकी सूचना मिल जाएगी.