दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़! इस दिन खुलेगा TESLA का शोरूम, जानें पूरी डिटेल

5 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. बीते 15 जुलाई को कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम शुरू किया था.

टेस्ला की भारत में एंट्री

Photo: Reuters

अब टेस्ला देश की राजधानी दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम शुरू करने जा रहा है. ये नया शोरूम दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर स्थित एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 में 11 अगस्त को खुलेगा.

दिल्ली में अगला शोरूम

Photo: X/@Tesla_India

हाल ही में सोशल मीडिया पर टेस्ला के इस नए शोरूम की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं थी. जिसे देखकर लगता है कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

सामने आई थी पहली तस्वीर

Photo: X/@ishanagarwal24

मुंबई की ही तरह इस शोरूम में भी कारों को डिस्प्ले में प्रदर्शित किए जाने के साथ-साथ ग्राहकों के लिए एक एक्सपीरिएंस सेंटर की सुविधा दी जाएगी.

मुंबई जैसी की सुविधाएं

Photo: X/@Tesla_India

बीते कल टेस्ला ने भारत में अपना सुपरचार्जिंग स्टेशन मुंबई में लॉन्च किया है. जहां पर 250kWh का डीसी फास्ट चार्जर और 11kWh का डेस्टिनेशन चार्जर उपलब्ध है.

टेस्ला का सुपरचार्जर लॉन्च

Photo: X/@Tesla_India

250 kW का सुपरचार्जर 24 रुपये प्रति kWh, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर 14 रुपये प्रति kWh की दर से चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगा.

चार्जिंग के लिए कितना खर्च

Photo: X/@Tesla_India

पिछले महीने टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार Tesla Model Y को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है.

Tesla Model Y की कीमत

Photo: Tesla.com

Tesla अपनी इस कार को भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर पेश कर रहा है. हाई इंपोर्ट ड्यूटी के चलते इस कार की कीमत काफी ज्यादा है.

CBU रूट से भारत आ रही है कार

Photo: Tesla.com

ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ आती है. 60 kWh की बैटरी 500 किमी और लांग रेंज वर्जन 620 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

दो बैटरी पैक ऑप्शन

Photo: Tesla.com

कंपनी ने अब पूरे भारत में इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि प्राथमिकता के तौर पर डिलीवरी सबसे पहले मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और पुणे के ग्राहकों को मिलेगी.

देश भर में बुकिंग शुरू

Photo: Tesla.com