अरबों का निवेश... तगड़ा रोजगार! जानें भारत में कहां लग सकती है Tesla की फैक्ट्री

22 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

भारत का ऑटो सेक्टर तेजी से बदल रहा है, समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. वाहन निर्माताओं को उम्मीद है कि, आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 2.2% से बढ़कर 15% हो जाएगी. 

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के इसी बदलते नजरिए को कैश करने के लिए दुनिया भर की कंपनियां भारत में एंट्री को बेताब हैं. इस कतार में सबसे बड़ा नाम है अमेरिकी कंपनी Tesla का. 

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla का इंतजार लंबे समय से हो रहा है, लेकिन बीते कुछ महीनों से कारोबारी गलियारों में टेस्ला की भारत एंट्री प्लान को लेकर चर्चा तेज हो गई है. 

ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत टेस्ला इंक के साथ एक समझौते को अंतिम रूप देने के कगार पर है, और यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें फर्राटा भरेंगी. 

इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, इस समझौते तहत टेस्ला को अगले साल से भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को आयात करने और 2 साल के भीतर एक फैक्ट्री स्थापित करने की सहूलियत मिलेगी.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात ने इस चर्चा को और भी हवा दी थी. जिसके बाद एलन मस्क ने भारत में प्लांट लगाने की बात कही थी. 

हालांकि भारत में टेस्ला का प्लांट कहा लगेगा अभी ये निर्णय नहीं लिया जा सका है, लेकिन गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्यों को उनके बुनियादी ढांचे को देखते हुए प्लांट लगाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, टेस्ला भारत में एक नए प्लांट में शुरुआत में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है. जिससे देश में रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी. 

हालाँकि, ये योजनाएँ अभी अंतिम रूप में नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है. बता दें कि एलन मस्क ने जून में कहा था कि, टेस्ला भारत में साल 2024 तक "महत्वपूर्ण निवेश" करने पर विचार कर रहा है.