22 April 2024
By: Aaj Tak Auto
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी TESLA का इंतजार भारतीयों को लंबे समय से है. यहां पर लोगों को उम्मीद है कि, कंपनी अपने सबसे किफायती मॉडल को बाजार में उतारेगी.
लेकिन इंडिया एंट्री से पहले ही टेस्ला ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में भारी कटौती कर दी है. कंपनी ने ये नई कीमतें चीन और जर्मनी जैसे बाजारों के लिए घटाई है.
इन बाजारों में टेस्ला को दूसरे वाहन निर्माताओं से कड़ी चुनौती मिल रही है. जिसके चलते लगातार गिरती बिक्री को संभालने के लिए Tesla ने कारों की कीमत को कम किया है.
Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने पिछले 4 सालों में कारों की बिक्री में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. कंपनी को उम्मीद है कि इस नए प्राइस अपडेट से बिक्री को रफ्तार मिलेगी.
चीनी बाजार में Tesla Model 3 की कीमत में 14,000 युआन (लगभग 1.64 लाख रुपये) कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 231,900 युआन (लगभग 27.23 लाख रुपये) हो गई है.
वहीं जर्मनी में Model 3 की कीमत 40,990 यूरो (लगभग 36.45 लाख रुपये) से शुरू हो रही है, जो कि पहले 42,990 यूरो (लगभग 38.23 लाख रुपये) थी.
Tesla ने यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे बाजारों में भी कारों की कीमत में कटौती की है. इसके अलावा अमेरिका में Model Y, X, और S जैसी कारें 2,000 डॉलर (लगभग 1.66 लाख रुपये) तक सस्ती हो गई हैं.
Tesla के इंडिया एंट्री प्लान की बात करें तो Elon Musk ने फिलहाल अपना भारत दौरा आगे बढ़ा दिया है. वो भारत आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थें.
Tesla ने हाल ही में भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऐलान किया था. कंपनी इसी महीने प्लांट के लिए जमीन तलाशने अपने उच्च अधकारियों की एक टीम भी भेजने वाली है.