30 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
एलन मस्क के नेतृत्व वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों कंपनी ने टेक्सास में अपनी मोस्ट अवेटेड रोबोटैक्सी (Robotaxi) को लॉन्च किया.
अब टेस्ला का दावा है कि, उसने पहली ऑटोनॉमस कार को रोबोटैक्सी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बिना ड्राइवर के ग्राहक के घर पर डिलीवर किया है.
टेस्ला के आधिकारिक 'X' हैंडल पर इस डिलीवरी का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह ड्राइवरलेस कार की डिलीवरी की गई है.
Credit: Tesla/X
टेस्ला का कहना है कि, कंपनी ने ऑस्टिन में स्थित अपने गिगाफैक्ट्री से Model Y इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी टेक्सास में एक ग्राहक के घर पर की है.
Credit: Tesla/X
कंपनी का दावा है कि, इस डिलीवरी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 30 मिनट का समय लगा है. इस दौरान कार बिना ड्राइवर के खुद चलते हुए ग्राहक के घर तक पहुंची है.
Credit: Tesla/X
बता दें कि, पिछले सप्ताह रोबोटैक्सी सर्विस लॉन्च की गई थी. जो कि एक ऑटोनॉमस कार राइडिंग सर्विस है. जिसमें कार को चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होती है.
अब टेस्ला तकनीकी को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रहा है. यानी कारों की डिलीवरी के लिए भी अब किसी इंसान की जरूरत नहीं होगी.
Credit: Tesla/X
हालांकि, लॉन्च के साथ बिना ड्राइवर के दौड़ने वाली ये रोबोटैक्सी सर्विस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) की जांच के दायरे में आ गई है.
बताया जा रहा है कि, ऑस्टिन में अपनी राइड के पहले दिन ही रोबोटैक्सी ने कथित तौर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था.
खैर, टेस्ला की नई तकनीकी पर सवाल चाहे जितने उठे. लेकिन आखिरकार कंपनी ने बिना ड्राइवर के अपनी कार की डिलीवरी सफलतापूर्वक कर ली. आगे देखें वीडियो-
Credit: Tesla/X
Credit: Tesla/X