हो जाइये तैयार! भारत आ रही है TESLA की पहली कार, टीजर हुआ जारी

13 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री का ऐलान कर दिया है. 

भारत आ रही है Tesla

टेस्ला इंडिया ने पहली बार सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल से इंडिया एंट्री का टीजर जारी किया है. 

जारी हुआ पहला टीजर

इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें टेस्ला के लोगो के साथ 'इंडिया' लिखा है और नीचे कुछ इमारतें बनी हैं. और सबसे नीचे जुलाई 2025 लिखा है.

टीजर में क्या है?

Credit: Tesla India/X

इस टीजर इमेज के पोस्ट में ऑफिशियल हैंडल द्वारा लिखा गया है 'कमिंग सून...'. हालांकि टीजर में कोई तारीख नहीं दी गई है लेकिन आगामी 15 जुलाई को ऑफिशियल लॉन्च की तैयारी है.

15 जुलाई को होगी लॉन्च

Credit: AI Generated

रॉयटर्स की हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि, टेस्ला आगामी 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम को शुरू करने जा रही है. 

मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम

Credit: Tesla

भारत में इस पहले शोरूम के शुरुआत के साथ ही टेस्ला की दक्षिण एशियाई बाजार में एंट्री भी हो जाएगी. टेस्ला का ये शोरूम लगभग 4000 वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है.

4,000 वर्गफुट का शोरूम

Credit: Tesla

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इंडियन मार्केट में अपने टेस्ल मॉडल वाई (Tesla Model Y) को अपनी पहली कार के तौर पर लॉन्च कर सकती है.

ये हो सकती है पहली कार

Credit: Tesla

Tesla Model Y दुनिया भर में अपने शानदार लुक और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. ग्लोबल मॉडल सिंगल चार्ज में 574 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है.

574 किमी की ड्राइविंग रेंज

Credit: Tesla

हाल ही में चीन में निर्मित टेस्ला की पांच कारों का पहला सेट भारत लाया गया है. संभावना है कि इन्हीं कारों को कंपनी मुंबई के शोरूर में डिस्प्ले में रखेगी.

भारत आई चीन में बनी कारें

Credit: Tesla

हालांकि अभी कीमतों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन हाई इंपोर्ट ड्यूटी के चलते टेस्ला की कारों की कीमत उंची होगी. 

क्या होगी कीमत?

Credit: Tesla

बता दें कि, टेस्ला ने हाल ही में मुंबई और पुणे में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी (Tesla Jobs in India) भी निकाली थी. 

टेस्ला ले निकाली थी जॉब वैकेंसी

Credit: Tesla

जिसमें सप्लाई चेन, IT, ऑपरेशन बिजनेस सपोर्ट, चार्जिंग इंफ्रा, एआई और रोबोटिक, सेल्स और कस्टमर सपोर्ट सहित कई अलग-अलग डिविजन में नौकरियों के लिए आवदेन मांगे गए थें.

इन पदों पर निकली जॉब

Credit: Tesla

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले महीने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा था कि, "Tesla की प्राथमिकता भारत में प्लांट लगाने की नहीं है."

भारत में लगेगा टेस्ला का प्लांट?

Credit: Tesla