622KM रेंज... बैटरी पर 8 साल की वारंटी! देखें कैसी है 60 लाख की 'Tesla Model Y' कार

15 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने आज मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है.

Tesla India Entry

Photo: Reuters

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y को लॉन्च किया है.

Model Y हुई लॉन्च

Photo: Tesla India

कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की है. इस कार को रियल व्हील ड्राइव और लांग रेंज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है.

इतनी है कीमत

Photo: Tesla India

फिलहाल Model Y की आधिकारिक बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट और मुंबई के एक्सपीरिएंस सेंटर से बुक किया जा सकता है.

इन शहरों में बुकिंग शुरू

Photo: Tesla India

दिल्ली-मुंबई में इसके एंट्री लेवल मॉडल की ऑन-रोड कीमत 61.07 लाख रुपये और गुरुग्राम में 66.07 लाख रुपये होगी. इसमें जीएसटी भी शामिल है.

क्या होगी ऑन-रोड कीमत

Photo: Tesla India

इसे दो बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ पेश किया जा रहा है. छोटा पैक 500 किमी और बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 622 किमी की रेंज देता है.

बैटरी-पैक और ड्राइविंग रेंज

Photo: Tesla India

भारत में Tesla Model Y कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी.

कुल 7 रंगों में मिलेगी कार

Photo: Tesla India

इस कार में 15.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले (फ्रंट), 8-इंच रियर स्क्रीन, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: Tesla India

19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स इस कार को और भी शानदार बनाते हैं.

मिलेगा 19 इंच का व्हील

Photo: Tesla India

रियर व्हील ड्राइव वर्जन 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, वहीं लांग रेंज वर्जन को यही दूरी तय करने में 5.6 सेकंड का समय लगता है.

5.6 सेकंड में रफ्तार

Photo: Tesla India

इस कार की बैटरी सुपरचार्जर से महज 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी आपको तकरीबन 238 किमी से 267 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. 

15 मिनट में चार्ज

Photo: Tesla India

टेस्ला अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 4 साल या 80,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी दे रही है. वहीं, कार की बैटरी और ड्राइव यूनिट पर 8 साल या 1,92,000 किमी की वारंटी मिलेगी.

8 साल की वारंटी

Photo: Tesla India