19 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
टेस्ला ने हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री की है. बीते 15 जुलाई को कंपनी ने मुंबई में और इस महीने दिल्ली में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया था.
Photo: Tesla.com
भारत में कंपनी ने अपनी पहली कार के तौर पर 5 सीटों वाली Tesla Model Y को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: Tesla.com
अब टेस्ला ने चीन के बाजार में इसी इलेक्ट्रिक कार का नया 6-सीटर वर्जन (Model Y L) लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 339,000 युआन (तकरीबन 41.18 लाख रुपये) है.
Video: Tesla.com
6 सीटों के साथ आने वाली नई टेस्ला मॉडल वाई एल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं. जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
Photo: Tesla.com
कार के रूफलाइन को फिर से डिज़ाइन किया गया है, और रियर स्पॉइलर को भी ज़्यादा डायनमिक लुक दिया गया है. इसके एयरोडायनमिकी में भी बदलाव किया है.
Video: Tesla.com
इस कार की लंबाई 4976 मिमी, चौड़ाई 1920 मिमी और ऊंचाई 1668 मिमी है. इसमें 3040 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
Video: Tesla.com
Model Y L के केबिन में नया 16-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है. फ्रंट वायरलेस चार्जिंग पैड को 50W और 30W तक एक साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने के लिए अपग्रेड किया गया है.
Video: Tesla.com
ऑडियो सिस्टम को भी नया डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें एक नया सेंटर कंसोल स्पीकर और दो अतिरिक्त टॉप स्पीकर शामिल हैं.
Video: Tesla.com
इसके अलावा कंपनी ने दूसरी पंक्ति के लिए टचस्क्रीन डिस्प्ले और हर सीट के लिए चार्जिंग पोर्ट भी दिया है. जिससे पीछे बैठने वाले यात्री भी अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकें.
Photo: Tesla.com
मॉडल Y L थ्री-रो एयरबैग से लैस है. कंपनी का कहना है कि, टोटल एयरबैग प्रोटेक्शन एरिया 3.9 मीटर तक फैला है, जो वाहन के 95% से ज़्यादा केबिन स्पेस को कवर करता है.
Video: Tesla.com
इस कार में पीछे की सीटों को फोल्ड करने के बाद 2,539 लीटर का एक्सपेंडेबल लगेज स्पेस मिलता है. जिसमें आप अपने जरूरत का पर्याप्त सामाना रख सकते हैं.
Video: Tesla.com
डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस इस कार का आगे वाला मोटर 190 hp की पावर और पीछे वाला मोटर 266 hp की पावर देता है.
Video: Tesla.com
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है.
Video: Tesla.com
इसमें 82 kWh की क्षमता का टर्नरी लिथियम बैटरी पैक दिया गया है. जिसकी मदद से ये कार सिंगल चार्ज 751 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
Video: Tesla.com