18 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
टेस्ला ने आखिरकार इंडियन मार्केट में ऑफिशियल एंट्री कर ली है. कंपनी ने बीते 15 जुलाई को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को लॉन्च किया है.
Photo: Tesla India/X
दुनिया भर में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लांग रेंज में पेश किया गया है.
Photo: Tesla
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 58.98 लाख रुपये और लांग रेंज वर्जन की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
Photo: Tesla
वहीं दिल्ली में इन दोनों वेरिएंट की ऑनरोड कीमत क्रमश: 62.03 लाख रुपये और 70.11 लाख रुपये (जीएसटी शामिल) है.
Photo: Tesla India/X
एक से बढ़कर एक तमाम एडवांस फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में फुल सेल्फ-ड्राइविंग फंक्शन भी दिया गया है. यानी बिना ड्राइवर के ये कार सड़क पर दौड़ सकती है.
Video: Tesla
इस ख़ास फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) के लिए कंपनी भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये अतिरिक्त चार्ज कर रही है. टेस्ला के ऑफिशियल वेबसाइट पर बाकायदा इसकी बुकिंग भी की जा रही है.
Video: Tesla
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक मुंबई शोरूम में कुछ ग्राहकों ने इस फुल सेल्फ-ड्राइविंग फीचर सहित कार को बुक भी किया है.
Video: Tesla
लेकिन अभी भारत में ऑटोनॉमस या ड्राइवलेस कारों के चलाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये फीचर भारत में कैसे इस्तेमाल होगा.
Video: Tesla
हालांकि, इसका इस्तेमाल पार्किंग इत्यादि के लिए किया जा सकता है. क्योंकि भारत में ऐसी कुछ कारें आ रही हैं जिनमें सेल्फ पार्किंग या पार्किंग असिस्ट जैसा फीचर दिया जा रहा है.
Photo: Tesla
ये कार दो बैटरी पैक (60 kWh और 75 kWh) के साथ आती है. छोटा पैक सिंगल चार्ज में 500 किमी और बड़ा बैटरी पैक 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
Photo: Tesla
इसका बेस वेरिएंट 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकता है और लांग-रेंज वेरिएंट ये स्पीड पकड़ने में 5.6 सेकंड का समय लेता है. इसकी टॉप-स्पीड 201 किमी प्रतिघंटा है.
Photo: Tesla