21 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार भारतीय ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन बहुत जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है.
जी हां, टेस्ला की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y के नए फेसिलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है. हाल ही में इस कार को स्पॉट किया गया है.
सांकेतिक तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार को मुंबई की सड़कों पर देखा गया है. इससे पहले भी जनवरी में टेस्ला की कारों को स्पॉट किया गया था.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कवर (कैमोफ्लेज) था, लेकिन इसमें स्प्लिट हेडलैंप और पूरी चौड़ाई वाले LED डे टाइम रनिंग लाइट्स देखे जा सकते हैं.
सांकेतिक तस्वीर
कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल को और भी ज्यादा एयरो-इफिशिएंट बनाने की कोशिश में लगी है. एक्सीटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
इसके केबिन में 15.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए भी 8.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा.
ग्लोबल मार्केट में Tesla Model Y कुल दो वेरिएंट में आती है. जिसमें रियर व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) शामिल है.
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्र्रिक कार सिंगल चार्ज में 526 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी बैटरी महज 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि आपको 271 किमी की रेंज मिलेगी.
टेस्ला का दावा है कि इसका AWD वेरिएंट महज 4.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ता है. वहीं RWD वेरिएंट को यही दूरी तय करने में 5.9 सेकंड का समय लगता है.
कंपनी ने भारत में मॉडल वाई और मॉडल 3 के लिए होमोलोगेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि Model Y कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में पहली कार होगी.
हाल ही में कंपनी ने मुंबई और पुणे में अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसके अलावा टेस्ला ने मुंबई के BKC में अपने पहले शोरूम के लिए प्रॉपर्टी भी फाइनल कर ली है.
टेस्ला की योजना अपने पहले मॉडल को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाने की है. हालांकि इससे कार की कीमत उंची होगी.
अमेरिकी बाजार में टेस्ला वाई मॉडल की शुरुआती कीमत 41,490 डॉलर (लगभग 35.42 लाख रुपये) है. अब यदि इसे CBU रूट से भारत लाया जाता है तो इसकी कीमत ज्यादा होने की पूरी संभावना है.