17 July 2025
BY: Ashwin Satyadev
एलन मस्क के नेतृत्व वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है.
Photo: File Reuters/Aly Song
टेस्ला ने मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोला और पहली कार के तौर पर Tesla Model Y को लॉन्च किया.
Photo: Reuters
दुनिया भर में अपने एडवांस फीचर्स और तकनीक के लिए मशहूर इस इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लांग रेंज में पेश किया गया. जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये है.
Photo: CMO Maharashtra/X
दिल्ली में इसके एंट्री लेवल (RWD) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61,06,690 रुपये, मुंबई में 61,07,190 रुपये और गुरुग्राम में 66,76,831 रुपये है.
Photo: Tesla
कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत आने वाली इस कार का बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किमी और लांग रेंज वेरिएंट 622 किमी की रेंज देगा.
Photo: Tesla
इस कार को 6 अलग-अलग बॉडी कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया. जिसमें केवल एक स्टील्थ ग्रे को छोड़कर बाकी रंगों के लिए मोटी रकम चुकानी होगी.
Photo: Tesla
ये कार स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक-सिल्वर और अल्ट्रा रेड बॉडी कलर में आती है. वहीं केबिन में भी दो कलर थीम (ऑल-ब्लैक और ब्लैक-एंड-व्हाइट) मिलता है.
Photo: Tesla
ग्राहकों को अपने पंसदीदा रंग की कार के लिए तकरीबन 95,000 रुपये से लेकर 1.85 लाख रुपये तक एक्स्ट्रा खर्च करना होगा. जो कार की कीमत में शामिल है.
Photo: Tesla
तो आइये देखें किस कलर के लिए आप कितनी मोटी रकम चुकाएंगे. इसमें केवल एक्सटीरियर बॉडी कलर प्राइस को शामिल किया गया है.
Photo: Tesla
यदि आप टेस्ला मॉडल वाई के पर्ल व्हाइट मल्टी कलर वेरिएंट को चुनते हैं तो बेस मॉडल (स्टील्थ ग्रे) के मुकाबले आपको 95,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे.
Photo: Tesla
डायमंड ब्लैक कलर भी इस इलेक्ट्रिक कार के लिए ख़ासा मशहूर है. इसके लिए भी ग्राहकों को तकरीबन 95,000 रुपये ज्यादा रकम देनी होगी. व्हाइट और ब्लैक के दाम में कोई अंतर नहीं है.
Photo: Tesla
ग्लेशियर ब्लू यानी आसामानी रंग की टेस्ला मॉडल वाई कार के लिए ग्राहकों को तकरीबन 1.25 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
Photo: Tesla
चमकदार क्विकसिल्वर पेंट-स्कीम भी काफी पापुलर है. इस कलर वेरिएंट के लिए आपको तकरीबन 1.85 लाख रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
Photo: Tesla
सुर्ख लाल रंग या यूं कहें अल्ट्रा रेड कलर में टेस्ला की ये कार सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखती है. इसके लिए भी आपको 1.85 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
Photo: Tesla
बता दें कि, यहां पर कलर वेरिएंट की कीमत बेस मॉडल (RWD) के लिए दिल्ली में ऑन-रोड के हिसाब से दी गई है. इसमें पेंट-स्कीम की कीमत शामिल है.
Photo: Tesla