22 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने बीते 15 जुलाई को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री का ऐलान किया था.
Photo: Tesla.com
कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पहले शोरूम के लॉन्च के साथ ही अपनी पहली कार Model Y को भी लॉन्च किया था.
Photo: Reuters
टेस्ला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की थी. जो अब तक केवल दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में ही बुकिंग के लिए उपलब्ध थी.
Photo: Tesla.com
आज टेस्ला इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई कंपनी ने देश भर में कार की बुकिंग शुरू कर दी है.
Photo: X/@TeslaIndia
पोस्ट में कहा गया है कि, अब पूरे भारत में कोई भी कहीं से भी कार की ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है.
Photo: X/@TeslaIndia
हालांकि शुरुआत में कंपनी दिल्ली, मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में रजिस्टर्ड कार की डिलीवरी करेगी. इसके बाद अन्य राज्यों में कारों की डिलीवरी शुरू की जाएगी.
Photo: X/@TeslaIndia
Tesla Model Y की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कंपनी अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां पर आपको दाहिनी तरफ (राइट साइड) में एक ग्लोब का आईकन दिखेगा.
Photo: Tesla.com
ग्लोब आईकन पर क्लिक कर के आपको इंडिया सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कार के वेरिएंट (रियल व्हील ड्राइव और लांग रेंज) में से किसी एक का चुनाव करना होगा.
Photo: Tesla.com
वेरिएंट चुनने के बाद ग्राहक को अपना नाम, पता और पैन कार्ड इत्यादि जेसी डिटेल्स दर्ज करने के पेमेंट गेट-वे के माध्यम से कार बुक करनी होगी.
Photo: Tesla.com
ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ आती है. इसके RWD वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 295 hp की पावर जेनरेट करता है.
Photo: Tesla.com
60 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है. जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
Photo: Tesla.com