8 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने बीते 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपने पहले शोरूम की शुरुआत की थी.
Photo: Reuters
अब कंपनी देश की राजधानी दिल्ली में अपना अगला शोरूम शुरू करने जा रही है. भारत में ये टेस्ला का दूसरा एक्सपीरिएंस सेंटर होगा.
Photo: X/@Tesla_india
आज टेस्ला इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'X' से इसका एक टीजर भी जारी किया गया है.
Photo: X/@Tesla_india
टेस्ला इंडिया के इस पोस्ट में लिखा है, 'अराइविंग इन दिल्ली... स्टे ट्यूंड'. साथ में तारीख दी गई 11 अगस्त 2025.
Photo: X/@Tesla_india
दिल्ली में टेस्ला का ये शोरूम वर्ल्डमार्क 3, एरोसिटी में शुरू किया जाएगा. बीते दिनों इस शोरूम की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं.
Photo: Tesla.com
दिल्ली के अलावा टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिज़नेस पार्क में भी 33,475 वर्ग फुट की प्रापर्टी लीज पर ली है.
Photo: X/@Tesla_india
जहाँ दिल्ली-एनसीआर में टेस्ला के ग्राहकों के लिए एक सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब और रिटेल आउटलेट की सुविधा मिलेगी.
Photo: X/@Tesla_india
बता दें कि, टेस्ला ने मुंबई में अपने पहले शोरूम के शुरुआत के साथ ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को भी लॉन्च किया था.
Photo: Tesla.com
टेस्ला मॉडल वाई की जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की गई है.
Photo: Tesla.com