दिल्ली में TESLA का टशन! आज खुलेगा शोरूम, मुंबई से इतनी सस्ती मिलेगी कार

11 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला मुंबई के बाद आज देश की राजधानी दिल्ली में अपना अगला शोरूम शुरू करने जा रही है. 

दिल्ली में आज खुलेगा शोरूम

Photo: Tesla.com

कंपनी ने बीते दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर इसका एक टीजर भी जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि, आज यानी 11 अगस्त को दिल्ली में शोरूम शुरू किया जाएगा.

टीजर हुआ जारी

Photo: X/@Tesla_India

दिल्ली में टेस्ला का ये शोरूम वर्ल्डमार्क 3, एरोसिटी में खुल रहा है, जिसकी ओपनिंग आज दोपहर 2 बजे होगी. इस एक्सपीरिएंस सेंटर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. 

दिल्ली में यहां खुलेगा शोरूम

Photo: X/@Tesla_India

राजधानी के अलावा टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिज़नेस पार्क में भी 33,475 वर्ग फुट की प्रापर्टी लीज पर ली है.

गुरुग्राम की भी तैयारी

Photo: X/@Tesla_India

टेस्ला ने मुंबई में अपने पहले शोरूम के शुरुआत के साथ ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y को भी लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Tesla Model Y

Photo: Tesla.com

Tesla Model Y दो वेरिएंट में आती है. बेस मॉडल को कंपनी ने रियल व्हील ड्राइव (RWD) नाम दिया है और हायर वेरिएंट को लांग-रेंज रियर व्हील ड्राइव (LR-RWD) नाम दिया है.

दो वेरिएंट में आती है कार

Photo: Tesla.com

दिल्ली में इसके RWD बेस मॉडल (स्टील्थ ग्रे कलर) की ऑन-रोड कीमत 61,06,690 रुपये और मुंबई में 61,07,190 रुपये है. यानी फर्स्ट मॉडल में मामूली अंतर है.

दिल्ली में इतनी सस्ती है कार

Photo: Tesla.com

वहीं अल्ट्रा रेड वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 62,93,540 रुपये और मुंबई में 62,94,040 रुपये है. इस कार के अलग-अलग कलर के लिए भी ग्राहकों को मोटी रकम खर्च करनी होगी. 

अल्ट्रा रेड वेरिएंट की कीमत

Photo: Tesla.com

जो कि सबसे कम पर्ल व्हाइट के लिए 95,000 रुपये से लेकर सबसे ज्यादा अल्ट्रा रेड के लिए तकरीबन 1.85 लाख रुपये तक जाती है. 

सबसे महंगी है अल्ट्रा रेड

Photo: Tesla.com

ये कार स्टील्थ ग्रे, पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विक-सिल्वर और अल्ट्रा रेड बॉडी कलर में आती है. 

6 रंगों में आती है कार

Photo: Tesla.com

Tesla Model Y का RWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किमी और लांग रेंज वर्जन 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

इतनी है ड्राइविंग रेंज

Photo: Tesla.com

टेस्ला ने हाल ही में देश भर में अपने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू की है. जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. 

देश भर में बुकिंग शुरू

Photo: Tesla.com