23 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार भारतीय ग्राहक लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन बहुत जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है.
कुछ दिनों पहले टेस्ला की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y के नए फेसिलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया था.
अब टेस्ला की एक और गाड़ी को स्पॉट किया गया है. टेस्ला क्लब इंडिया द्वारा एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें Tesla Cybertruck को एक ट्रक के ऊपर देखा जा सकता है.
Credit: Tesla Club India
हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि, ये तस्वीर कहां की है. लेकिन ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ला साइबरट्रक को यहां लॉन्च किया जाएगा.
Credit: Tesla Club India
लेकिन इससे पहले कि आप भी उम्मीदें बांधे, हम आपका ध्यान साइबरट्रक के नंबर प्लेट की तरफ ले जाना चाहेंगे. नंबर प्लेट देखकर आप समझ सकते हैं कि ये साइबरट्रक दुबई में रजिस्टर्ड है.
Credit: Tesla Club India
संभवत: इसे कार्नेट सर्विस (Carnet Service) रूट से भारत में इंपोर्ट किया गया है. जो कि एक सीमित अवधि के लिए किसी भी गुड्स को इंपोर्ट करने की सर्विस होती है.
Credit: Tesla Club India
आमतौर पर कार्नेट सर्विस का इस्तेमाल ऐसे माल या सामान इत्यादि के लिए किया जाता है जिसे थोड़े समय के लिए दूसरे देश से आयात किया जाए.
Credit: Tesla Club India
बता दें कि, कुछ दिनों पहले टेस्ला ने भारत में अपनी दो कारों Model Y और Model 3 के लिए होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए थें.
जहां तक साइबरट्रक की बात है, तो अभी इसके भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना बेहद कम है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से भी ऐसी कोई योजना नहीं दिख रही है.
टेस्ला भारत में एंट्री करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है. बीते महीने कंपनी ने मुंबई और पुणे में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली थी.
इसके अलावा टेस्ला ने मुंबई के BKC में अपना पहली डीलरशिप शुरू करने की भी योजना बनाई है. जिसके लिए कंपनी ने प्रॉपर्टी भी फाइनल कर ली है.
उम्मीद की जा रही है कि Model Y कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में पहली कार होगी. टेस्ला की योजना अपने पहले मॉडल को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाने की है.