tesla CVRITG 1735887073149

ट्रंप होटल के सामने Tesla Cybertruck में विस्फोट, मस्क ने कहा बैटरी में आग...'

AT SVG latest 1

3 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

wITG 1735887123142

दुनिया के सबसे रईस शख्स Elon Musk की कंपनी टेस्ला एक बार फिर से सुर्खियों में है. टेस्ला की नई इलेक्ट्रिक 'Tesla Cybertruck' में धमाका हुआ है. 

wITG 1735887123142

ये घटना लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी टेस्ला साइबरट्रक में हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, 'Tesla Cybertruck' ट्रंप इंटरनेशनल होटल के सामने खड़ी है. और कुछ देर बाद इसमें तेज धमाका होता है.

Tesla 1ITG-1735887565149

Tesla 1ITG-1735887565149

Tesla 8ITG 1735887621074

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को कोलोराडो में किराए पर लिया गया था और घटना से ठीक एक घंटे पहले लास वेगास पहुंचा था.

Tesla 4ITG 1735887644245

इस घटना के बाद टेस्ला साइबरट्रक की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े होने लगे और सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आने लगी.

lkITG 1735887770623

वहीं Elon Musk ने 'X' पर अपने पोस्ट में लिखा, "ये एक आतंकी वारदात है. विस्फोट आतिशबाजी या किराए पर लिए गए साइबरट्रक के बेड में रखे बम के कारण हुआ था. इसका वाहन से कोई संबंध नहीं है."

Tesla 6ITG 1735887800309

मस्क ने लिखा कि, "बैटरी पैक में आग नहीं लगी और टायर अभी भी सेफ हैं! उन्होनें कहा कि, आतंकी ने वारदात को अंजाम देने के लिए गलत कार चुन ली."

Tesla 13ITG 1735887828994

मस्क ने साइबरट्रक की मजबूती बताते हुए कहा कि, "इस ट्रक ने विस्फोट को पूरी तरह झेल लिया. यहां तक कि होटल में लगे कांच की खिड़कियों तक को कोई नुकसान नहीं हुआ है."

बता दें कि हादसे के वक्त कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को जल्दी से बुझा दिया गया. घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही एहतियात के तौर पर ट्रम्प होटल को खाली करा लिया गया था.

टेस्ला ने दिसंबर 2023 में साइबरट्रक को लॉन्च किया था. इसके बॉडी पैनल के लिए कंपनी ने अपना स्वयं का स्टेनलेस स्टील सुपर अलॉय मेटल डेवलप किया है. जो बुलेट प्रूफ भी है.

कंपनी का दावा है कि, टेस्ला साइबरट्रक .45 कैलिबर टॉमी गन, एक हैंडगन और यहां तक ​​​​कि एक सबमशीन गन के हमले को आसानी से झेल सकता है.

5QHZYOOqxW6FoYwLITG-1735887953186

5QHZYOOqxW6FoYwLITG-1735887953186

इसके बॉडी पैनल को न तो जंग (Rust) लगने का खतरा है और नहीं किसी तरह के पेंट की जरूरत है. यानी कि आप इसे पेंट नहीं कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि, इस पर किसी तरह का डेंट नहीं लगता है.

Tesla Cyberbeast वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये सिंगल चार्ज में 514 किमी तक का रेंज देता है, जिसे रेंज एक्सटेंडर की मदद से 708 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.