7 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
एलन मस्क की कंपनी Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार भारतीयों को लंबे समय से है. अलग-अलग मौकों पर टेस्ला की इंडिया एंट्री को लेकर ख़बरें भी आती रही हैं.
अब रायटर्स की ताजा रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि, Tesla ने जर्मनी स्थित अपने प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव (RHD) कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि, टेस्ला इन कारों को भारतीय बाजार में एक्सपोर्ट करेगा. यदि सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक टेस्ला की कारें इंडियन रोड पर फर्राटा भरती नज़र आएंगी.
इससे पहले ख़बर आई थी कि, टेस्ला की एक टीम इस महीने भारत आ रही है. ये टीम यहां पर अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जमीन तलाशेगी.
Tesla ने हाल ही में अपने नए प्लांट के लिए 2-3 बिलियन डॉलर (लगभग 16,700 करोड़ रुपये से 25,000 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया था.
हाल ही में भारत सरकार ने एक नई पॉलिसी तैयार की था. जिसके तहत भारत ने कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत दी जाएगी.
भारत सरकार के इस नीतिगत बदलाव को टेस्ला के मुफीद माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से पहले टेस्ला अपनी कारों को भारत में इंपोर्ट करेगा.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टेस्ला भारत में कौन सा मॉडल निर्यात करने की योजना बना रहा है. वर्तमान में जर्मनी के कारखाने में केवल Model Y का उत्पादन किया जाता है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, नई भारतीय नीति के तहत कंपनियां कम इंपोर्ट ड्यूटी रेट पर प्रति वर्ष 8,000 कारों तक का आयात कर सकता है.