EV खरीदारों की बल्ले-बल्ले! यहां पर रोड-टैक्स, रजिस्ट्रेशन में 100% की छूट

18 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

तेलंगाना में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी और भी किफायती हो गई है. राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. 

तेलंगाना सरकार ने राज्य में खरीदे और रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है.

सरकार ने 31 दिसंबर, 2026 तक की दो साल की शुरुआती अवधि के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क पर पूर्णतया छूट का ऐलान किया है.

परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि सरकारी आदेश (जीओ) 41 के तहत, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी आज सोमवार (18 नवंबर) से लागू होगी.

सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया, चार पहिया वाहनों, कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल जैसे टैक्सी, प्राइवेट कार, इलेक्ट्रिक थ्री-सीटर ऑटो-रिक्शा, तीन पहिया माल वाहकों पर छूट देने का फैसला किया है. 

इसके अलावा इलेक्ट्रिक हल्के माल वाहक, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक बसों के पर भी रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी.

बता दें कि, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक बसों पर ये छूट लाइफ टाइम तक के लिए मिलेगी.

वहीं ऐसे संस्थान जो केवल अपने कर्मचारियों के परिवहन के लिए हैं इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल करेंगे उन्हें ये छूट 31 दिसंबर, 2026 तक यानी 2 साल के लिए मिलेगी.