tiago

Tata वो करने जा रहा है जो किसी ने नहीं किया! देश में पहली बार ला रहा है ऐसी धांसू कारें

AT SVG latest 1

24 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

Tata Punch EV launch amp

टाटा मोटर्स ने इस साल की धमाकेदार शुरुआत की है, कंपनी ने हाल ही में अपनी Punch EV इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को नया अपडेट देने जा रही है. 

Snapinstaapp 420996781 3247621752208987 6329892686647094018 n 1080

Tata की इस नई तैयारी को देखते हुए, मशहूर फिल्म 'झुक गया आसमान' का वो मशहूर डायलॉग याद आ रहा है, "नेवर बिफोर पापे", यानी अब से पहले कभी नहीं. 

Snapinstaapp 421836479 1343574022993210 8281967046764885610 n 1080

टाटा मोटर्स अपनी मशहूर कारों Tiago और Tigor के सीएनजी वेरिएंट को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी की है. हाल ही में इसका एक टीज़र भी जारी किया गया है. 

Snapinstaapp 420654253 1113190343017741 207452431584820570 n 1080

कंपनी ने जो टीजर जारी किया है उसमें ग्रीन कलर का ट्रांसमिशन फ्रेम देखने को मिल रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि CNG कार ऑटोमेटिक वेरिएंट में पेश होगी.

Snapinstaapp 412327426 742373944426328 2304610126961679489 n 1024

कंपनी फिटेड CNG और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किए जाने के बाद ये देश की पहली CNG कारें होगी जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेश की जाएंगी.

Tata Tiago NRG amp

हालांकि टिएगो और टिगोर के पेट्रोल वर्जन में पहले से ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. संभव है कि, सीएनजी में भी यही AMT यूनिट दिया जाए. 

Tiago

Tata Tiago और Tigor दोनों में ही कंपनी 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन देती है, जो कि पेट्रोल मोड में 85bhp और CNG मोड में 72bhp की पावर जेनरेट करता है.

tigor cng d banner 2023

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ जोड़ा गया है, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध है.

tigor cng d banner 2023

Tata Tiago CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.55 लाख रुपये है वहीं Tigor CNG की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है.