बुरी तरह गिरी मारुति की छोटी कारों की बिक्री! Alto को TATA की इस कार ने पछाड़ा

16 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

जब से बाजार में कॉम्पैक्ट और छोटी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) कारों ने एंट्री की है, तब से हैचबैक कारों का बाजार सिमटता जा रहा है.

SUV कारों का इफेक्ट

किसी समय में हैचबैक सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली और देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto को भी अब ग्राहकों के लिए तरसना पड़ रहा है. 

Alto की भी बिक्री गिरी

बीते मई में कारों की सेल्स रिपोर्ट इस बात की गवाह है कि किस कदर मारुति की छोटी कारों की बिक्री गिरी है. वहीं टाटा की एक हैचबैक ने आल्टो तक को पछाड़ा है. 

लड़खड़ा गई मारुति की बिक्री

तो आइये देखें मई में बेचे जानी टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की एक लिस्ट- 

देखें बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारें

बीते मई में मारुति की लोकप्रिय हैचबैक ऑल्टो के10 के कुल 4,970 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल मई में बेचे गए 7,675 यूनिट के मुकाबले 35% कम है.

कीमत: 4.23 लाख

5. Maruti Alto K10

मारुति ऑल्टो को पछाड़ कर टाटा टिएगो चौथे पायदान पर रही है. मई में इसके कुल 6,407 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल मई में बेचे गए 5,927 यूनिट के मुकाबले 8% ज्यादा है.

कीमत: 5.00 लाख

4. Tata Tiago

मारुति बलेनो तीसरे नंबर पर रही है. बीते मई में इसके कुल 11,618 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल मई में बेचे गए 12,842 यूनिट के मुकाबले 10% कम है.

कीमत: 6.70 लाख

3. Maruti  Baleno

मारुति की टॉल ब्वॉय दूसरे नंबर पर रही है. मई में इसके कुल 13,949 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल मई में बेचे गए 14,492 यूनिट के मुकाबले 4% कम है.

कीमत: 5.79 लाख

2. Maruti  Wagon R

मारुति स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है. कंपनी ने इसके कुल 14,135 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल मई में बेचे गए 19,393 यूनिट के मुकाबले 27% कम है.

कीमत: 6.49 लाख

1. Maruti Swift