25 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स देश की पहली ऐसी कार लॉन्च करने जा रही है, जिसमें CNG के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा.
टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली नई Tiago और Tigor iCNG के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है.
इच्छुक ग्राहक इन कारों को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
इन कारों को बुक करने के लिए 21,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करने होंगे. बहुत जल्द ही इन दोनों कारों को लॉन्च किया जाएगा.
Tiago iCNG AMT को कंपनी कुल तीन वेरिएंट्स में पेश कर रही है और Tigor iCNG AMT को केवल दो वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है.
इन कारों में कंपनी ट्ववीन सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें दो छोटे-छोटे सिलिंडर शामिल किए जाते हैं. इससे आपको बूट स्पेस से समझौता नहीं करना होगा.
इसके अलावा ये कारें एडवांस ECU तकनीक से लैस होंगी, जिससे आप आसाली से पेट्रोल और सीएनजी मोड में स्विच कर सकते हैं.
इन कारों की ख़ास बात ये भी होगी कि ये डायरेक्ट CNG पर स्टार्ट होगी, अन्य ब्रांड्स के कारों की तरह पेट्रोल स्टार्ट की जरूरत नहीं होगी.
सेफ्टी के तौर पर इनके फ्यूल कैप के भीतर माइक्रो स्विच दिया जा रहा है, जिससे रीफिलिंग के समय ये स्विच कार के इंजन को ऑफ कर देगा.
इसके अलावा iCNG किट में एडवांस मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि किसी भी तरह के लीक से कार को बचाता है. इसमें लीक डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है.