BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी Stryder ने घरेलू बाजार में अपने साइकिल पोर्टफोलियो को अपडेट देते हुए नए Contino रेंज को पेश किया है. इस नए रेंज में कुल 8 मॉडल शामिल हैं.
इसमें मल्टी-स्पीड ऑप्शन के साथ माउंटेन बाइक्स, फैट बाइक्स, BMX बाइक्स और हाई-परफॉर्मेंस सिटी बाइक्स शामिल हैं. ये साइकिल हर तरह के रोड कंडिशन में दौड़ने में मुफीद हैं.
इस रेंज की सबसे ख़ास साइकिल Contino Galactic 27.5T है, जो देश की पहली साइकिल है जिसमें मैग्निशियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है.
मैग्निशियम फ्रेम साइकिल को हल्का बनाने के साथ ही अटूट शक्ति प्रदान करता है. यानी कि ये साइकिल मजबूती के मामले में पारंपरिक एल्युमिनियम फ्रेम के मुकाबले ज्यादा मजबूत है.
मैग्निशियम फ्रेम इसे एक बेहतर ऑफरोडिंग साइकिल बनाता है, इसमें वाइब्रेशन डैंपेनिंग जैसा फीचर दिया गया है जो कि राइड को और भी कम्फर्टेबल करता है.
नई Contino Galactic 27.5T की शुरुआती कीमत 27,896 रुपये तय की गई है. इस साइकिल को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है, जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक, स्मूथ शिफ्टिंग के लिए फ्रंट और रियर डिरेलियर शामिल हैं.
इसके अलावा लॉक-इन/लॉक-आउट तकनीक के साथ फ्रंट सस्पेंशन फोर्क, विभिन्न इलाकों में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 21 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
ये साइकिल देश भर में Stryder Cycles के अधिकृत रिटेल शॉप और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा ग्राहक इसे Amzon जैसे शॉपिंग साइट्स से भी खरीद सकते हैं.