7 July 2025
BY: Aaj TaK Auto
भारतीय बाजार में एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी की एंट्री होने जा रही है. इस बार टाटा मोटर्स अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तगड़ा विस्तार देने की योजना बना रही है.
सांकेतिक तस्वीर
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स एक नए सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है. जिसका कोडनेम (Scarlet) है.
सांकेतिक तस्वीर
दरअसल, टाटा मोटर्स ने 2030 तक भारतीय बाजार में 7 नई कारों को लॉन्च करने का ऐलान किया था. ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भी उन्हीं में से एक है.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि अभी कंपनी ने अपनी टाटा स्कार्लेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबर है कि यह मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो पेट्रोल-डीजल और EV दोनों को सपोर्ट करता है.
सांकेतिक तस्वीर
इसमें या तो ब्रांड का 1.5-लीटर पेट्रोल, नेक्सन का 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, या कर्व का 1.2-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है.
सांकेतिक तस्वीर
इसके अलावा Tata Scarlet को डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है. मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शन इसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा.
सांकेतिक तस्वीर
उम्मीद है कि टाटा स्कार्लेट एसयूवी को नेक्सन के काफी करीब रखा जाए. हालांकि इसका लुक और डिज़ाइन नेक्सन की तुलना में ज्यादा बोल्ड और बॉक्सी होगा.
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा दो नई सब-4 मीटर एसयूवी पर भी काम कर रहा है, जिनके कोडनेम टेरा और कुनो हैं. हालांकि अभी ब्रांड ने इन नामों का खुलासा नहीं किया है.
सांकेतिक तस्वीर
जानकारों का यह भी मानना है कि, लुक-डिज़ाइन और पावरट्रेन के आधार पर ये एसयूवी बाजार में Mahindra Bolero को भी टक्कर दे सकती है.
बहरहाल, इस Tata Scarlet के बारे में ज्यादा डिटेल्स के लिए हमें थोड़ा इतज़ार करना होगा. भविष्य में कंपनी इस SUV का नाम भी बदल सकती है.
सांकेतिक तस्वीर