कीमत 6 लाख... 27Km का माइलेज! 

छोटी फैमिली के लिए बेस्ट SUV कारें

BY: Aaj Tak Auto

छोटी और कॉम्पैक्ट फैमिली एसयूवी गाड़ियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. बाजार में इस समय कई ऐसे मॉडल मौजूद हैं जो कम कीमत में बेहतर माइलेज के लिए मशहूर हैं.

यदि आप भी एक छोटी SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां दिए जाने वाले ऑप्शन आपके लिए बेहतर हो सकते हैं. आगे की स्लाइड में देखें कॉम्पैक्ट कारों की लिस्ट- 

टाटा मोटर्स ने बीते 4 अगस्त को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Punch CNG को लॉन्च किया है. ये SUV सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. 

Tata PUNCH

इसकी कीमत 6 लाख से 10.10 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 28Kmpg तक का माइलेज देता है.

Tata PUNCH

Hyundai Exter कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी है. इसमें कंपनी ने 26 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है और ये एसयूवी भी CNG वेरिएंट में आती है.

Hyundai EXTER

इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल मॉडल 19Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 27Kmpg तक का माइलेज देता है.

Hyundai EXTER

Nissan Magninte भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. 5 सीटों वाली इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.02 लाख रुपये के बीच है.

Nissan MAGNITE

ये एसयूवी 1 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, और आमतौर पर ये SUV 20Kmpl तक का माइलेज देती है. 

Nissan MAGNITE

रेनो की किफायती एसयूवी किगर अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के लिए भी जानी जाती है. इस SUV की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है.

Renault KIGER

Kiger में आपको पूरे 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसमें भी मैग्नाइट वाला ही इंजन दिया गया है और ये SUV भी तकरीबन 20 Kmpl तक का माइलेज देती है.

Renault KIGER