2 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में सब-कॉम्पैक्ट SUV कारों का चलन तेजी से बढ़ा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट को खूब पसंद कर रहे हैं.
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में टाटा मोटर्स की PUNCH सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही है. इस साल के फर्स्ट हाफ (जनवरी-जून) के बीच इसके 1,10,308 यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.
6.13 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch ने जब से बाजार में कदम रखा है तब से बेस्ट सेलर रही है.
Punch को पहली बार अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसके 4 लाखवें यूनिट को फैक्ट्री से रोलआउट किया है. यानी पिछले 34 महीनों में इसके 4 लाख यूनिट्स बनाए जा चुके हैं.
लॉन्च होने के बाद शुरुआत के 10 महीनों में ही इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. दिसंबर 2023 आते-आते कंपनी ने इसके 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली थी.
टाटा मोटर्स का कहना है कि, पंच की कुल बिक्री में तकरीबन 30% योगदान CNG वेरिएंट का है. इसके अलावा पंच इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 17.7% और पेट्रोल वेरिएंट 53% की हिस्सेदारी रखता है.
टाटा पंच 1.2 लीटर 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपये है.
आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट सिटी में 12 से 14 किमी/लीटर और हाइवे पर तकरीबन 17 से 18 किमी/लीटर तक का रियर वर्ल्ड माइलेज देता है.
इसमें डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्सिंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलैंप, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम भी मिलता है.
Tata Punch EV यानी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट 25 - 35 kWh के दो बैटरी पैक के साथ आता है. जो 315 - 421 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है.