6 लाख की इस छोटी SUV का जबरदस्त क्रेज! 6 लाख लोगों ने खरीदी ये धांसू कार

17 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. कम कीमत, बेहतर माइले और लो-मेंटनेंस के चलते ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट की कारों को पसंद कर रहे हैं.

SUV की बढ़ती डिमांड

ऐसी ही एक एसयूवी ने प्रोडक्शन और सेल्स के मामले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती एसयूवी 'Tata Punch' के 6 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर दिया है.

Tata Punch

Photo: Tata Motors

ख़ास बात ये है कि, ये देश की पहली ऐसी एसयूवी है जिसने यह माइलस्ट्रोन 4 साल के भीतर छुआ है. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में इस एसयूवी को पहली बार लॉन्च किया था.

4 साल के अंदर किया कमाल

Photo: Tata Motors

इतना ही नहीं, इस कार ने बिक्री के मामले में भी सबको पीछे छोड़ दिया है. अब तक इसके 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

6 लाख लोगों ने खरीदी ये SUV

Photo: Tata Motors

कंपनी द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार अगस्त 2022 में कंपनी ने इसके पहले 1 लाख यूनिट की बिक्री की थी. इसके बाद मई 2023 में इसने 2 लाख सेल्स माइलस्टोन को छुआ.

इस तरह बढ़ी डिमांड

Photo: Tata Motors

दिसंबर 2023 में तीन लाख यूनिट की बिक्री हुई और जुलाई 2024 में इसके 4 लाख यूनिट बेच दिए गए. इसके बाद जनवरी 2025 में 5वें लाख और जुलाई 2025 में ये आंकड़ा 6 लाख यूनिट तक पहुंचा.

इस साल तेज हुई बिक्री

Photo: Tata Motors

बता दें कि, टाटा पंच पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में आती है. इसकी शुरुआती कीमत 6.00 लाख रुपये है. वहीं सीएनजी वर्जन 7.30 लाख रुपये से शुरू होता है.

पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक

Photo: Tata Motors

कंपनी का कहना है कि, टाटा पंच के तकरीबन 70% ग्राहक इसे अपनी पहली कार के तौर पर खरीद रहे हैं. यानी यंग बायर्स में इस SUV का खूब क्रेज है.

70% लोगों की पहली कार

Photo: Tata Motors

वहीं इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को महिलाएं भी खूब पसंद कर रही हैं. कंपनी का कहना है कि, Punch.EV के टोटल सेल में तकरीबन 25% ग्राहक महिलाएं हैं.

EV को पसंद कर रही हैं महिलाएं

Photo: Tata Motors

लोकेशन बेस्ड डाटा के अनुसार, पंच को टियर 1 शहरों से 24%, टियर 2 से 42% और टियर 3 शहरों से तकरीबन 34% ग्राहक मिले हैं.

इन इलाकों में ज्यादा डिमांड

Photo: Tata Motors

कंपनी की कुल बिक्री में टाटा पंच की हिस्सेदारी तकरीबन 36% है और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में इसकी हिस्सेदारी 38% है.

कितनी है पंच की हिस्सेदारी

Photo: Tata Motors

5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ आने वाली टाटा पंच का पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

धांसू है माइलेज

Photo: Tata Motors