10 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट तेजी से मशहूर हुआ है. ख़ासतौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
वित्तीय वर्ष-25 में भी एसयूवी कारों का खूब क्रेज देखने को मिला. इस दौरान 5.99 लाख की एक सस्ती एसयूवी ने Nexon-Creta जैसी कारों को भी पीछे छोड़ दिया.
तो आइये देखें फाइनेंशियल ईयर-25 में बेची जाने वाली टॉप-5 बेस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट-
वित्तीय वर्ष-25 में महिंद्रा स्कॉर्पियो पांचवे पायदान पर रही. इसके कुल 1,64,842 यूनिट्स की बिक्री की गई. जो पिछले वित्तीय वर्ष-24 में बेचे गए 1,41,462 यूनिट के मुकाबले 17% ज्यादा है.
मारुति फ्रांक्स चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 1,66,216 यूनिट बेचे गए, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर-24 में बेचे गए कुल 1,34,735 यूनिट के मुकाबले 23% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर रही. FY25 में इस एसयूवी के कुल 1,89,163 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले वित्तीय वर्ष में बेचे गए 1,69,897 यूनिट के मुकाबले 11% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. इस दौरान इसके कुल 1,94,871 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो FY-24 में बेचे गए 1,62,773 यूनिट के मुकाबले 20% ज्यादा है.
टाटा पंच नंबर बन बनी है. फाइनेंशियल ईयर-25 में इस एसयूवी के कुल 1,95,567 यूनिट बेचे गए हैं. जो FY-24 में बेचे गए कुल 1,69,844 यूनिट के मुकाबले 16% ज्यादा है.