18 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इन SUV को पसंद कर रहे हैं.
बीते फाइनेंशियल ईयर में भी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का ही जलवा देखने को मिला. इस दौरान महज 5.99 लाख की कीमत वाली एक छोटी एसयूवी ने दिग्गजों को भी पछाड़ दिया.
ये छोटी एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ CNG ऑप्शन में भी आती है. तो आइये देखें वित्तीय वर्ष (FY2025) में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट-
महिंद्रा स्कॉर्पियो पिछले फाइनेंशियल ईयर में पांचवे पायदान पर रही है. इस SUV के कुल 1,64,842 यूनिट की बिक्री की गई है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है.
मारुति फ्रांक्स चौथे नंबर पर रही. वित्तीय वर्ष (FY25) में इसके कुल 1,66,216 यूनिट की बिक्री हुई है. ये एसयूवी 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और CNG ऑप्शन में आती है.
मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर रही. इसके कुल 1,89,163 यूनिट बेचे गए हैं. 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
हुंडई क्रेटा दूसरे नंबर पर रही. इस मिड-साइज एसयूवी के कुल 1,94,871 यूनिट बेचे गए. ये भी 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आती है.
टाटा पंच इस फाइनेंशियल ईयर में नंबर 1 रही है. इसके कुल 1,96,572 यूनिट बेचे गए हैं. ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आती है.