12 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट देश में तेजी से मशहूर हो रहा है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी कारों को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
बीते जनवरी महीने में भी SUV वाहनों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. इस दौरान टाटा की किफायती और सबसे सस्ती SUV ने सबको पछाड़ दिया है.
तो आइये देखते हैं जनवरी महीने में बेस्ट सेलिंग SUV गाड़ियों की लिस्ट-
मारुति सुजुकी की मिनी एसयूवी FRONX को जनवरी में कुल 13,643 खरीदार मिलें. ये देश की पांचवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है.
जनवरी में महिंद्रा स्कॉर्पियो के कुल 14,293 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल जनवरी में 8,715 यूनिट्स के मुकाबले 64% ज्यादा है. इसकी शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये है.
मारुति ब्रेज़ा तीसरी बेस्टे सेलर रही है, इसके कुल 15,303 यूनिट्स बेचे गएं है. जनवरी-23 में कंपनी ने इसके 14,359 यूनिट्स बेचे थें. मारुति ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये है.
टाटा नेक्सॉन के 17,182 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए 15,567 यूनिट्स के मुकाबले 10% ज्यादा है. इसकी कीमत 8.10 लाख से शुरु होती है.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच नंबर एक के पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 17,978 यूनिट्स बेचे हैं. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6 लाख रुपये है.