Alto आउट... टॉप 10 लिस्ट में केवल 2 हैचबैक! लोगों ने जमकर खरीदी ये कारें

15 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों की डिमांड लगातार कम होती जा रही है. वजह है कम कीमत में बाजार में आने वाली कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियां. 

इस समय भारतीय कार खरीदारों के बीच SUV गाड़ियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. बीते अप्रैल महीने में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. 

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में केवल दो हैचबैक यानी छोटी कारें ही शामिल हुई हैं. वहीं Marui Alto भी इस लिस्ट से बाहर है. देखें लिस्ट-

मारुति इको देश की दसवीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है. कंपनी ने इसके कुल 12,060 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 10,504 यूनिट्स के मुकाबले 15% ज्यादा है.

कीमत: 5.32 लाख

10- Maruti Eeco

मारुति अर्टिगा के कुल 13,544 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल महीने में बेचे गए 5,532 यूनिट्स के मुकाबले 145% ज्यादा है. ये नौवीं बेस्ट सेलिंग कार बनी है.

कीमत: 8.69 लाख

9- Maruti Ertiga

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो को अप्रैल में कुल 14,049 खरीदार मिले. जो कि पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 16,180 यूनिट्स के मुकाबले 13% कम है. ये आठवीं बेस्ट सेलिंग कार बनी है.

कीमत: 7.93 लाख

8- Maruti Baleno

मारुति फ्रांक्स बिक्री में सातवें नंबर पर रही. अप्रैल में इसके कुल 14,286 यूनिट्स बेचे गए जो पिछले साल के 8,784 यूनिट्स के मुकाबले 63% ज्यादा है.

कीमत: 7.51 लाख

7- Maruti Fronx

महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा कायम है. कंपनी ने अप्रैल में इसके कुल 14,807 यूनिट्स बेचे हैं जो कि पिछले साल अप्रैल में 9,617 यूनिट्स के मुकाबले 54% ज्यादा है.

कीमत: 13.59 लाख

6- Mahindra Scorpio

हुंडई क्रेटा पांचवे पायदान पर रही. कंपनी ने अप्रैल में इस SUV के कुल  15,447 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 14,186 यूनिट्स के मुकाबले 9% ज्यादा है.

कीमत: 13.31 लाख

5- Hyundai Creta

मारुति डिजायर टॉप 10 लिस्ट में इकलौती सेडान है. कंपनी ने इसके कुल 15,825 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 10,132 यूनिट्स की तुलना में 56% ज्यादा है.

कीमत: 6.57 लाख

4- Maruti Dzire

मारुति की ये मशहूर SUV तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 17,113 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 11,836 यूनिट्स के मुकाबले 45% ज्यादा है.

कीमत: 8.34 लाख

3- Maruti Brezza

मारुति की टॉल ब्वॉय हैचबैक दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने अप्रैल में इसके कुल 17,850 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल अप्रैल में कुल 20,879 यूनिट्स थी.

कीमत: 5.54 लाख

2- Maruti Wagon R

टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 19,158 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल अप्रैल में 10,934 यूनिट्स की तुलना में 75% ज्यादा है. 

कीमत: 6 लाख

1- Tata Punch