Tata Punch Sales amp

6.13 लाख की इस SUV ने सबको पछाड़ा! लोगों ने जमकर खरीदी की ये कार 

AT SVG latest 1

8 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

cropped Family SUV amp

बीता जून महीना ऑटो सेक्टर के लिए कुछ औसत दर्जे का रहा. इस दौरान देश भर में पैसेंजर सेग्मेंट में कुल 3.40 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई. जो पिछले साल के जून में बेचे 3.28 लाख के मुकाबले 4% ज्यादा रही.

जून महीने में ज्यादातर कार कंपनियों ने मामूली ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान हुंडई-टाटा के बीच नंबर दो जंग फिर देखने को मिली. वहीं मारुति की एंट्री लेवल छोटी कारों की डिमांड काफी कम हो गई. 

Video

Video

SUV amp

इस महीने 6.13 लाख की किफायती एसयूवी ने सबको पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें जून की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-

Maruti Baleno RS

बीते जून में मारुति बलेनो पांचवे पोजिशन पर रही. इस महीने कुल 14,895 यूनिट्स की बिक्री की गई जो पिछले साल जून में बेचे गए 14,077 यूनिट्स के मुकाबले 6% ज्यादा है.

कीमत: 7.50 लाख

5- Maruti Baleno

ertiga gb

मारुति अर्टिगा चौथी बेस्ट सेलिंग कार है. जून में इसके कुल 15,902 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 8,422 यूनिट्स के मुकाबले 89% ज्यादा है.

कीमत: 8.69 लाख

4- Maruti Ertiga

Hyundai Creta Bookings amp

हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 16,293 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल में बेचे गए 14,447 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है.

कीमत: 13.24 लाख

3- Hyundai Creta

Swift Variants 1

हाल ही में लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इसके 16,422 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में 15,955 के मुकाबले 3% ज्यादा है.

कीमत: 6.49 लाख

2- Maruti Swift

Tata Punch EV

टाटा पंच पहले पायदान पर रही है. जून में इसके कुल 18,238 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 10,990 यूनिट्स के मुकाबले 66% ज्यादा है.

कीमत: 6.13 लाख 

1- Tata Punch