7 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
Tata Motors ने अपने प्रमुख एसयूवी मॉडलों टाटा नेक्सॉन, सफारी और हैरियर के साथ नेक्सॉन ईवी के नए डार्क एडिशन मॉडल को बाजार में लॉन्च किया है.
फरवरी सेल्स के मुताबिक देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को लगातार विस्तार देने में लगी है.
अब कंपनी ने अपने SUV लाइनअप को नए DARK Edition से सजाया है, तो आइये जानें क्या है इसमें ख़ास-
टाटा सफारी और हैरियर के डार्क एडिशन में कंपनी ने एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ ही इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं. इस SUV को बोल्ड ऑबरायन ब्लैक थीम से सजाया गया है.
LED लाइटिंग के साथ पियानो ब्लैक कलर के फ्रंट ग्रिल और 19 इंच के अलॉय व्हील इस एसयूवी की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
इंटीरियर में पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ ब्लैकस्टोन इंटीरियर कलर स्कीम में स्टाइलिंग कंपोनेंट्स दिखते हैं। एडवांस्ड हरमन ऑडियोवर्क्स के साथ 10 JBL स्पीकर दिए गए हैं.
इसमें डुअल ज़ोन ऑटोमेटिक टेंप्रेचर कंट्रोल, हेडरेस्ट पर डार्क लोगो के साथ उभरी हुई लेदरेट सीटिंग, टच-बेस्ड सेंट्रल कंट्रोल पैनल और दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेडेड सीट दिए गए हैं.
Harrier Dark एडिशन की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये और Safari Dark एडिशन की कीमत 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Nexon और Nexon.ev मॉडलों को उनके डार्क एडिशन में और भी अधिक फीचर अपडेट दिए गए हैं. नेक्सॉन डार्क को मिड-स्पेक क्रिएटिव और टॉप-स्पेक फियरलेस ट्रिम्स पर पेश किया जा रहा है.
Nexon और Nexon.ev के डार्क एडिशन में शार्प लाइन्स और मस्कुलर स्टांस के साथ बोल्ड और एग्रेसिव स्टाइल मिलता है. फ्रंट फेंडर और रियर टेलगेट दोनों पर डार्क एडिशन बैज दिया गया है.
केबिन के भीतर डार्क ब्लैक थीम का बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता है, फ़ीचर अपडेट में डिजिटल कॉकपिट में एंबेडेड मैप्स व्यू, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर शामिल हैं.
जबकि Nexon.ev डार्क फीचर्स में व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग, व्हीकल टू लोड कैपेबिलिटी और आर्केड.ev शामिल हैं जो एक इनबिल्ट ऐप है जिसमें 15+ ऐप्स शामिल हैं.
Nexon Dark पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.45 लाख रुपये वहीं इलेक्ट्रिक Nexon.EV Dark की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.