28 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी Nexon में नए वेरिएंट को शामिल किया है. इसके साथ ही नेक्सॉन लाइन-अप में अब ग्राहकों किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट चुनने का मौका मिलेगा.
कंपनी ने पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक (AMT) ट्रांसमिशन के एंट्री लेवल वेरिएंट को जोड़ा है जो कि पहले केवल क्रिएटिव और उससे उपर के ट्रिम में ही मिलता था.
अब पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट (Smart+) की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक (Pure) की कीमत 11.80 लाख रुपये से शुरू होती है.
पहले पेट्रोल ऑटोमेटिक (क्रिएटिव ट्रिम) की कीमत 11.70 लाख रुपये और डीजल ऑटोमेटिक (क्रिएटिव ट्रिम) की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती थी.
बेस नेक्सॉन स्मार्ट+ में LED डीआरएल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्राइव मोड, 6 एयरबैग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
वहीं प्योर ट्रिम में फुल एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, रूफ रेल्स, रियर एसी वेंट, टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल, व्हील कवर, रूफ लाइनर, 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉयस कमांड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
इसके अलावा प्योर ट्रिम के ऊपर Pure S में सनरूफ, ऑटो हेडलैंप और वाइपर और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक IRVM का भी विकल्प मिलता है.
इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क) और डीजल इंजन में 1.5 लीटर डीजल इंजन (115hp की पावर और 260Nm का टॉर्क) दिया गया है.