लॉन्च होंगी ये 4 नई धांसू SUV
BY: Aaj Tak Auto
सितंबर का महीना नई कार खरीदने वालों के लिए काफी शानदार होगा, फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां अपने नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार Nexon के नए फेसलिफ्ट वर्जन को बाजार में उतारने जा रहा है. हाल ही में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था.
जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 14 सितंबर को बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. इस SUV में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए जाएंगे.
इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के भी फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी. जो कि ICE मॉडल के ही तर्ज पर अपडेट की जाएगी.
Nexon EV देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसके बैटरी पैक और अन्य तकनीकी कंपोनेंट्स में कुछ बदलाव करे. हालांकि अभी इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है.
जापानी कार निर्माता होंडा आगामी 4 सितंबर को अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Elevate की कीमतों का ऐलान करेगी. इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.
कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि आपको होंडा सिटी में भी देखने को मिलती है. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai Creta को टक्कर देगी.
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen अपनी नई एसयूवी C3 Aircross की कीमतों का ऐलान सितंबर महीने में करेगी. इस मिड-साइज एसयूवी को 5 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा.
CMP प्लेटफॉर्म पर तैयार इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 110 PS की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.