धमाल मचाने आ रही है नई NEXON

बदल जाएगा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का नया फेसलिफ्ट अवतार बहुत जल्द ही बाजार में एंट्री करने जा रहा है. कंपनी इस एसयूवी को 14 सितंबर को लॉन्च करेगी. 

नई Nexon में कंपनी ने एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाती है. 

Tata Nexon में नया स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, पूरी चौड़ाई वाली LED टेल-लाइट, अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिज़ाइन इत्यादि इस SUV के लुक को और भी बेहतर बनाएंगे. 

सबसे बड़ा बदलाव Nexon के इंटीरियर में देखने को मिलेगा, बताया जा रहा है कि, इसमें कई एलिमेंट्स हैरियर और कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित होंगे.  

 नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में स्लिमर AC वेंट, टच-बेस्ड कंट्रोल पैनल, एक बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा

Nexon के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा ये पहले की ही तरह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश की जाएगी. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियर मिलेगा.

नए बदलाव और फीचर्स अपडेट के बाद Nexon की कीमत में इजाफा हो सकता है, इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये के बीच है.