20 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हुआ है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
इसी सेग्मेंट की एक एसयूवी ने इतिहास रचा है. अब तक इस एसयूवी को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है. जो इसकी सफलता की कहानी बयां करता है.
car Video AshwITG-1739874677298
car Video AshwITG-1739874677298
हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सन की, सितंबर 2017 में कंपनी ने इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में पहली बार लॉन्च किया था.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार बीते फरवरी तक इस एसयूवी के 8,04,491 यूनिट्स की बिक्री की गई है.
Tata Nexon, कंपनी की तरफ से पहली ऐसी एसयूवी है जिसने 8 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छुआ है. हर महीने कंपनी की बिक्री में ये SUV एक तिहाई का योगदान करती है.
टाटा नेक्सन को 8 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा छूने में तकरीबन 7 साल 5 महीने का वक्त लगा है. माना जा रहा है कि अगले साल ये एसयूवी 10 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लेगी.
सब-फोर मीटर सेग्मेंट में टाटा नेक्सन का मुकाबला मारुति ब्रेजा और फ्रांक्स जैसी कारों से है. ख़ास बात ये है कि ये एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी, डीजल और इलेक्ट्रिक अवतार में भी आती है.
जनवरी में कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल को बाजार में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.89 लाख रुपये तय की गई है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 15.60 लाख रुपये तक जाती है.
इसमें कुछ नए फीचर्स जैसे फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर-व्यू कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट फॉग लैंप, टीपीएमएस, कीलेस एंट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर और वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है.
इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें बाई-फ्यूल CNG वर्जन का भी ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है.