10 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन कार मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. हर कार निर्माता कंपनी EV सेग्मेंट में उतरने को बेताब है. हाल ही में कुछ कंपनियों ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतारा है.
लेकिन बीते जून में एक ब्रांड ने अपनी बिक्री से सेल्स चार्ट में बड़ा फेरबदल कर दिया है. इस ब्रांड ने EV सेल्स में पूरे 523% का इजाफा दर्ज किया है.
यूं तो इलेक्ट्रिक कार मार्केट का लीडर टाटा मोटर्स है, लेकिन इस ब्रांड ने टाटा को करीब से चुनौती दी है. तो आइये देखें जून के टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार ब्रांड्स की लिस्ट-
चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने जून में कुल 476 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में बेचे गए महज 243 यूनिट के मुकाबले 95% ज्यादा है.
हुंडई ने इस दौरान तगड़ी ग्रोथ दर्ज करते हुए कुल 512 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में बेचे गए महज 63 यूनिट के मुकाबले 712% ज्यादा है.
महिंद्रा EV सेल्स में तीसरे पोजिशन पर है. कंपनी ने इस दौरान कुल 3,029 यूनिट इलेक्ट्रिक कार बेचे हैं, जो पिछले साल जून के 486 यूनिट के मुकाबले 523% ज्यादा है.
टाटा की क्लोज कॉम्पटीटर एमजी मोटर्स ने जून में 3,972 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 1,480 यूनिट के मुकाबले 168% ज्यादा है.
सबसे बड़े EV पोर्टफोलियो के साथ टाटा मोटर्स नंबर 1 है. कंपनी ने जून में 4,708 यूनिट इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 4,594 यूनिट की तुलना में 2.48% ज्यादा है.