Tata Nexon Facelift 11

Tata ने दिया झटका! कार खरीदना होगा महंगा, इतनी बढ़ेगी कीमत

AT SVG latest 1

21 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

tata 7 sixteen nine

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने साल 2024 के शुरुआत के साथ ही ग्राहकों को एक झटका दिया है. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया है.

Tata Nexon Facelift 7

टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की है कि, कंपनी अपने सभी पैसेंजर व्हीकल्स पर 0.7 प्रतिशत का इजाफा करेगी. ये नई कीमतें आगामी 1 फरवरी 2024 से देश भर में लागू होंगी.

Tata Nexon Facelift 1

वाहनों की कीमत में इजाफे के पीछे कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Tata PUNCH EV को बाजार में लॉन्च किया था. 

Tata Punch EV 1

कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. 

Tata Tiago NRG amp

हालांकि अभी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि, नई कारों की कीमत कितनी होगी, ये अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगा. ये प्राइस अपडेट एक्स-शोरूम कीमतों पर असर डालेगा.

Maruti S Presso amp

वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भी बीते 16 जनवरी से अपनी कारों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया था.

Tata Nexon SUV

आमातौर पर ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां साल की शुरुआत के साथ ही अपने वाहनों के नए अपडेटेड वर्जन को पेश करने के साथ ही प्राइज अपडेड भी करते हैं.

Tiago

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार Tata Tiago की कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं सेडान सेग्मेंट में Tigor की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है.

Nexon

कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon की कीमत 8.10 लाख रुपये और सबसे सस्ती एसयूवी Punch की कीमत 6.00 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Safari amp

Tata Harrier और मशहूर एसयूवी Safari की कीमत क्रमश: 15.49 लाख रुपये और 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है.