TATA की बड़ी तैयारी! इस देश में फिर से की एंट्री, एक साथ लॉन्च की 4 कारें

21 August 2025

Credit: Credit Name

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू बाजार के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पोजिशन बेहतर करने में लगी है.

Tata Motors की बड़ी तैयारी

Photo: Cars.tatamotors.com

अब एक बार फिर से टाटा मोटर्स ने साउथ अफ्रीकी बाजार में एंट्री की है. इस बार कंपनी ने वहां के बाजार में एक साथ 4 नए मॉडलों को पेश किया है. 

पेश की 4 कारें

Video: X/@TataMotors_Cars

दक्षिण अफ्रीकी बाजार में टाटा के लाइन-अप में टियागो, पंच, कर्व और हैरियर शामिल हैं, जिन्हें जोहान्सबर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया गया.

लाइन-अप में शामिल ये कारें

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों के लोकल डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स के बाद सर्विस के लिए मोटस होल्डिंग्स के साथ साझेदारी की है. 

आफ्ट सेल सर्विस

Photo: Cars.tatamotors.com

फिलहाल टाटा ने 40 डीलरशिप का एक नेशनवाइड नेटवर्क शुरू किया है, जिसे 2026 तक 60 डीलरशिप तक ले जाने की योजना है.

आफ्टर सेल सर्विस

Photo: tatainternationalafrica.com

ऐसा पहली बार नहीं है कि, टाटा ने दक्षिण अफ्रीकी बाजार में कदम रखा है. कंपनी की उपस्थिति वहां के बाजार में 2004 से है, जब टाटा ने अपनी इंडिका और इंडिगो साउथ अफ्रीका में पेश किया था.

जब पेश हुई इंडिका

Photo: Cars.tatamotors.com

हालांकि, इस दौरान टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की बिक्री दक्षिण अफ्रीकी बाजार में जारी रखी. जहां कई मॉडलों को पेश किया जाता है.

कमर्शियल वाहनों की बिक्री

Photo: tatainternationalafrica.com

भारत के बाद, यह टाटा के लिए सबसे बड़े बाज़ारों में से एक होगा. फ़िलहाल, टाटा नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मॉरीशस जैसे कुछ अन्य पड़ोसी देशों में भी अपने वाहन निर्यात करता है.

इन देशों में भी टाटा की कारें

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा ने दक्षिण अफ्रीका में अलग-अलग साइज के चार मॉडलों के साथ ऑपरेशन शुरू किया है. यह लाइन-अप ज्यादातर पेट्रोल इंजनों पर बेस्ड है.

SA में ज्यादातर पेट्रोल मॉडल

Photo: Cars.tatamotors.com

जिसमें टियागो में 84 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, पंच में 88 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जबकि कर्व में 120 एचपी, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा.

टिएगो, पंच और कर्व

Photo: Cars.tatamotors.com

हालांकि दक्षिण अफ्रीकी बाजार में टाटा ने कर्व में डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया है. जो कि भारत में मिलता है. 

कर्व में नहीं मिलेगा ये इंजन

Photo: Cars.tatamotors.com

इस बीच, हैरियर एकमात्र डीज़ल इंजन वाला मॉडल है जिसमें 170 हॉर्सपावर वाला 2.0-लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है.

हैरियर इकलौती डीजल कार

Photo: Cars.tatamotors.com

दिलचस्प बात यह है कि टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को साउथ अफ्रीकी बाजार में नहीं उतारा है. जिसे लेकर कंपनी घरेलू बाजार में काफी एग्रेसिव नज़र आती है.

नहीं पेश की EV

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा मोटर्स के अलावा साउथ अफ्रीका में महिंद्रा की भी अच्छी पकड़ है. यहां तक कि महिंद्रा वहां दक्षिण अफ्रीकी बाजार में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार निर्माता कंपनी भी है.

Mahindra की भी मौजूदगी

Photo: Auto.mahindra.com