7 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीता फरवरी महीना ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा, इस महीने भारतीय बाजार में लगभग 3.72 लाख पैसेंजर कारों की बिक्री की गई.
पिछले साल के फरवरी की तुलना में कारों की बिक्री में 11% की वृद्धि देखने को मिली है, हालांकि जनवरी 2024 की तुलना में 5% से अधिक की गिरावट आई है.
लेकिन इन सबके बीच जो सबसे दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है वो ये है कि टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से हुंडई को पछाड़ते हुए दूसरे पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.
कारों की बिक्री के मामले में नंबर दो की पोजिशन के लिए टाटा और हुंडई के बीच लंबे समय से जद्दोजेहद चल रही थी, आखिरकार पंच से लेकर नेक्सॉन तक का जादू चल गया.
फरवरी महीने में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड्स की बात करें तो मारुति सुजुकी नंबर एक की पोजिशन पर है. तो आइये देखें किसने बेची कितनी कारें-
टोयोटा कुल 23,300 यूनिट्स पैसेंजर कारों की बिक्री के साथ पांचवे पोजिशन पर है जो कि पिछले साल फरवरी महीने के 15,267 यूनिट्स के मुकाबले 52.6% ज्यादा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा कुल 42,401 यूनिट्स के साथ चौथे पायदान पर है. पिछले साल फवरी महीने में कंपनी ने 30,221 यूनिट्स की बिक्री की थी. महिंद्रा ने 40.3% की ग्रोथ दर्ज की है.
हुंडई को तगड़ा झटका लगा है, हमेशा दूसरे पोजिशन पर रहने वाली हुंडई ने कुल 50,201 कारों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल फरवरी में 46,968 यूनिट्स थें.
नेक्सॉन-पंच जैसे कारों को पेश करने वाली टाटा मोटर्स कुल 51,270 यूनिट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर है. पिछले साल फरवरी में कंपनी 42,865 यूनिट्स की बिक्री की थी.
हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर वन की पोजिशन पर है, कंपनी ने कुल 1,60,272 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल फरवरी में बेचे गए 1,47,467 यूनिट्स के मुकाबले 8.7% ज्यादा है.