5 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने बीते 3 जून को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Harier EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था.
इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
बीते 2 जुलाई को कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी. टाटा मोटर्स का कहना है कि पहले दिन Harrier EV के 10,000 यूनिट्स बुक हुए हैं.
टाटा मोटर्स ने अपने इस एसयूवी का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने बताया कि, इसकी डिलीवरी इसी महीने से शुरू की जाएगी.
टाटा सफारी स्टॉर्म को डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद Tata Harrier EV कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली ऐसी कार है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.
टाटा ने एक इवेंट के दौरान Harrier EV के बॉडी की मजबूती, खराब रास्तों पर दौड़ने का हुनर, आपातकाल में ब्रेकिंग की एक्सपर्टीज और यहां तक कि भारी-भरकम टैंक को भी खींचते हुए दिखाया था.
ये एसयूवी रियर व्हील ड्राइव (RWD) और क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) सिस्टम के साथ आती है. इसका QWD वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 313Hp की पावर जेनरेट करता है.
टाटा हैरियर ईवी को कंपनी दो अलग-अलग बैटरी पैक (65kWh और 75kWh) के साथ पेश किया है.
हैरियर इलेक्ट्रिक का (75kWh) वेरिएंट 627 किमी की रेंज देने में सक्षम है. वहीं रियल वर्ल्ड में ये वेरिएंट 480 किमी से लेकर 505 किमी तक ड्राइविंग रेंज देगा.
पिक-अप के मामले में भी ये एसयूवी शानदार है. टाटा मोटर्स का दावा है ये एसयूवी 6.3 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
DC फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी केवल 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी कि आप 250 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे.
हाल ही में Harrier EV का क्रैश टेस्ट भारत NCAP द्वारा किया गया था. जिसमें इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.