15 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'Harrier EV' को लॉन्च किया है.
नई Tata Harrier EV को कंपनी ने 21.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है.
ये देश की पहली आल व्हील ड्राइव (AWD) इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी ताकत और ऑफरोडिंग क्षमताओं को दिखाने के लिए कंपनी ने हाल ही में एक इवेंट का आयोजन किया था.
इस इवेंट को ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर आयोजित किया गया. जहां हैरियर ईवी ने कई अलग-अलग तरह के परफॉर्मेंस एक्ट को अंजाम दिया.
लेकिन जब इस ट्रैक पर हैरियर इलेक्ट्रिक ने 23,000 किग्रा वजनी मिलिट्री टैंक को खींचा तो हर कोई हैरान था. इस SUV ने बिना किसी परेशानी को इस भारी भरकम टैंक को बेल्ट से खींचा.
मिलिट्री कैमोफ्लेज ग्रीन कलर से रंगे हुए हैरियर ईवी का ये अवतार बेहद ही ख़ास था. ये एक्ट इस बात का सबूत था कि मेड-इन-इंडिया हैरियर ईवी कितनी ताकतवर है.
Harrier EV के लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एसयूवी को केरल के मशहूर एलिफेंट रॉक पर चढ़ाई का एक वीडियो जारी किया था. ये एक ऐसा स्पॉट है जहां आजतक कोई कार नहीं पहुंची थी.
टाटा हैरियर ईवी को कंपनी दो अलग-अलग बैटरी पैक (65kWh और 75kWh) के साथ पेश किया है. इसका बड़ा बैटरी पैक 627 किमी की रेंज देता है.
हैरियर इलेक्ट्रिक के केबिन में 36.9 सेमी का सैमसंग का Neo QLED इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
क्वॉड व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 6.3 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
DC फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी केवल 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी कि आप 250 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे.
इसमें ऑटोमेटेड पार्क असिस्ट, कीलेस एंट्री, 6 इंडियन लैंग्वेज में वॉयस कमांड, डॉल्बी ATMOS, सैमसंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, Alexa वॉयल इनेबल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम, व्हीकल टू व्हीकल (V2V), व्हीकल टू लोड (V2L), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मैप रेंडरिंग, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.