वयस्कों-बच्चों के लिए कितनी सेफ है Harrier EV? क्रैश टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग

24 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Haerier EV को लॉन्च किया था.

Tata Harrier EV 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने 21.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि हैरियर ईवी में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है. 

कीमत है इतनी

ये देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ क्वॉड मोटर-सेटअप मिलता है. अब इसकी सेफ्टी रेटिंग सामने आई है.

पहली AWD इलेक्ट्रिक कार

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा हैरियर इलेक्ट्रिक का क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

Bharat NCAP क्रैश टैस्ट

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (32/32) में पूरे अंक हासिल किए हैं, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे कुल 49 में से 45 अंक मिले हैं.

एडल्ट सेफ्टी में मिले पूरे प्वाइंट

क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के डमी के सभी बॉडी पार्ट्स के लिए 'अच्छी' सुरक्षा मिली है. इसने साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में 'ओके' रेटिंग भी हासिल की है.

सभी बॉडी पार्ट्स को सेफ्टी

एडल्ट सेफ्टी में पूरे 32 प्वाइंट प्राप्त कर के हैरियर BNCAP क्रैश टेस्ट में अधिकतम अंक हासिल करने वाली दूसरी SUV बन गई है. इससे पहले महिंद्रा XEV 9e को पूरे अंक मिले थें.

देश की दूसरी एसयूवी

बच्चों की सुरक्षा के मामले में हैरियर ईवी ने 49 में से 45 अंक हासिल किए, जो कि बिल्कुल महिंद्रा XEV 9e के समान है.

बच्चों की सेफ्टी

हैरियर इलेक्ट्रिक को डायनेमिक टेस्ट (24/24) और CRS इंस्टॉलेशन टेस्ट (12/12) में पूरे अंक मिले और व्हीकल असेसमेंट टेस्ट में 13 में से 9 अंक मिले है.

हुए कई अलग-अलग टेस्ट

क्रैश टेस्ट में 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी की टेस्टिंग पीछे की ओर मुंह करके बैठने वाली चाइल्ड सीट पर किया गया. जिसे आगे की लगाया गया था.

बच्चों के डमी के साथ टेस्टिंग

बता दें कि, भारत NCAP ने हैरियर EV के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड 75 और एम्पावर्ड 75 AWD वेरिएंट की टेस्टिंग की है. लेकिन ये सेफ्टी रेटिंग सभी वेरिएंट पर लागू होगी.

इन दो वेरिएंट की टेस्टिंग

बतौर स्टैंडर्ड हैरियर इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग (फीयरलेस और एम्पावर्ड पर 7), सभी यात्रियों के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ESC, ISOFIX एंकर और पैसेंजर-साइड एयरबैग कट-ऑफ स्विच मिलता है.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

देखें क्रैश टेस्ट का वीडियो