17 अक्टूबर को Tata लॉन्च करेगा 2 धांसू SUV! मिलेंगे बेजोड़ फीचर्स

13 October 2023

Credit: Official

कंपनी ने हाल ही में दोनों एसयूवी से पर्दा उठाया था, जिनमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. हैरियर और सफारी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को पूरी तरह से बदल दिया गया है. 

Tata Safari and Harrier

जहां एक तरफ कंपनी ने इन दोनों एसयूवी में नए फीचर्स को शामिल किया है, वहीं इंजन को भी इस तरह से ट्यून किया गया है कि ये बेहतर माइलेज देते हैं. 

इन दोनों एसयूवी में कंपनी ने हैंड्सफ्री पावर टेलगेट को शामिल किया है, जिससे आप बस एसयूवी के पीछे अपने पांव को हिलाएंगे और पीछे का दरवाजा अपने आप खुल जाएगा. 

इसके अलावा इन एसयूवी को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से भी लैस किया गया है, जो कि इसे सेग्मेंट में और भी बेहतर बनाता है.

टाटा हैरियर के इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए इसमें सनरूफ पर एम्बीएंट लाइटिंग दी गई है, जो कि इसके केबिन को खूबसूरत बनाता है. 

टाटा हैरियर को 12.3 इंच के इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस किया गया है, इसके अलावा Alexa कनेक्टिविटी सिस्टम 6 भाषाओं और 250 से अधिक वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है. 

Tata Harrier में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का क्रियोटेक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि नई हैरियर का मैनुअल वेरिएंट 16.8 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.6 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

Tata Safari में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वही इंजन है जो हैरियर में मिलता है. 

टाटा सफारी का मैनुअल वेरिएंट 16.30 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 14.50 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. दोनों ही SUV के माइलेज में मामूली इजाफा देखने को मिला है. 

दोनों SUV की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इसके लिए ग्राहक 25 हजार रुपये की रकम जमा कर इन्हें आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.