खरीदनी है नई SUV, ये हैं बेस्ट ऑप्शन! इस साल लॉन्च हुई ये धांसू कारें

24 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

ये साल ऑटो सेक्टर के लिए अब तक काफी बेहतर रहा है. इस साल सितंबर तक बाजार में कई नए मॉडलों ने दस्तक दी है जो नए कार खरीदारों के लिए बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं.

फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले ही बाजार में कई नई SUV कारें उपलब्ध हैं. यदि आप भी नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है. आइये देखें नई कारों की एक लिस्ट- 

Hyundai Creta फेसलिफ्ट को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया. इसकी कीमत 11.00 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है. 

1- Hyundai Creta

1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आने वाली ये मिड-साइज एसयूवी बाजार में मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टॉस और टाटा कर्व जैसे मॉडलों को टक्कर देती है.

1- Hyundai Creta

टाटा मोटर्स ने अगस्त में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च किया है. ये एसयूवी पेट्रोल-डीजल (ICE) के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च की गई है.

2- Tata Curvv

इसके ICE वर्जन की कीमत 9.99 लाख रुपये से 19.00 लाख के बीच है. वहीं इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 17.49 लाख से 21.99 के बीच है.

2- Tata Curvv

महिंद्रा ने अप्रैल में XUV 3XO को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 7.49 लाख से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच है. इस एसयूवी के लिए कंपनी ने 650 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

3- Mahindra XUV 3XO

ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 6 एयरबैग और ADAS लेवल-2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

3- Mahindra XUV 3XO

Thar Roxx को कंपनी ने 15 अगस्त को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.49 लाख रुपये है.

4- Mahindra Thar Roxx

नई थार रॉक्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 360- डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

4- Mahindra Thar Roxx

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट को जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.77 लाख रुपये के बीच है. 

5- Kia Sonet 

ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 6 एयरबैग और 360- डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

5- Kia Sonet