पेट्रोल... इलेक्ट्रिक और CNG! हर ऑप्शन में आ रही है टाटा की ये SUV
BY: Aaj Tak Auto
Tata Motors जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई कार Curvv को पेश करने की तैयारी में है. सबसे पहले इस कार को बतौर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश किया गया था.
इसके बाद बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार को ICE (पेट्रोल-डीजल) इंजन के साथ भी पेश करने की बात कही और इसे दुनिया के सामने पेश किया.
अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इस कार को CNG वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी. CNG कार बाजार में अब तक मारुति और हुंडई का ही दबदबा था, लेकिन हाल ही में टाटा मोटर्स ने भी अपनी टिगोर, टिएगो और अल्ट्रॉज के साथ इस सेग्मेंट में अपनी पैठ कर दी है.
नई Tata Curvv के कुछ स्केच लीक हुए हैं, जो कि संकेत दे रहे हैं कि इस मिड-साइज SUV को सीएनजी विकल्प में पेश किया जाएगा. इसमें क्लाइमेट कंट्रोल बटन के साथ ही CNG बटन भी देखा गया है.
हालांकि, अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन मार्केट के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए सीएनजी की उम्मीद की जा सकती है.
यदि इसे सीएनजी वेरिएंट में पेश किया जाता है, तो इसे भी कंपनी की डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के ही साथ पेश किया जाएगा. जिसका इस्तेमाल हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रॉज में भी किया था.
डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी की ख़ास बात ये है कि, CNG कार होने के बावजूद इसमें आपको बूट-स्पेस (डिग्गी) से कोई समझौता नहीं करना होगा. इसमें 30-30 लीटर के दो सिलिंडर दिए जाते हैं.
वहीं Curvv EV इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करें तो संभव है कि ये एसयूवी 400-500 किलोमीटर तक का रेंज देगी, जो कि ऑल-व्हील ड्राइव के साथ एक डुअल मोटर सेट-अप से लैस होगी.
इसके अलावा Curvv के ICE वर्जन में कंपनी 1.2-लीटर की क्षमता का डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प होंगे.
Curvv में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क असिस्ट और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की संभावना है. इसके अलावा इस कार में कुछ अन्य एडवांस फीचर्स भी दिए जाएंगे. कंपनी इसे अगले साल 2024 तक बाजार में उतार सकती है.