TATA की इस SUV ने दिखाया दम! रनवे पर खींचा 48,000 KG का बोइंग प्लेन

19 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले अपनी हालिया लॉन्च कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv से एक साथ तीन ट्रकों को खिंचवाया था.

अब इस एसयूवी ने एक और बड़ा कारनामा किया है. कंपनी ने इस एसयूवी से रनवे पर खड़ी बोइंग 737 प्लेन (Boeing 737 Airplane) को खिंचवाया है. 

टाटा मोटर्स ने इस कारनामे का एक वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया है. जिसके अनुसार इस बोइंग का वजन 48,000 किग्रा (48 टन) है.

इससे पहले Curvv ने जिन तीन ट्रकों को एक साथ खींचा था उनका कुल वजन भी तकरीबन 42 टन था. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, टाटा कर्व एसयूवी को एक बड़े क्लैंप से प्लेन के अगले हिस्से से जोड़ा जाता है. जिसके बाद एसयूवी इसे 100 मीटर तक खींचती है.

Tata Curvv Pulls Boeing

टाटा कर्व ने यह कारनामा केरल के तिरुवनंतपुरम में AIESL हैंगर पर किया है. एसयूवी को बिना किसी परेशानी के एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को खींचते हुए देखा जा सकता है.

इतना ही नहीं Tata Curvv का ये कारनामा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. इसके लिए कंपनी को बाकायदा हैंगर पर ही सर्टिफिकेट दिया गया है.

वीडियो में दिख रहा यह मॉडल 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइपरियन वेरिएंट है. जो 123 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वीडियो में दिख रहा 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट है.

इस कार में तीन ड्राइविंग मोडस भी दिए गए हैं. जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं.  इसके अलावा इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Curvv के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.00 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.