9 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते 7 अगस्त को इंडियन मार्केट में अपनी बहुप्रतिक्षित कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च किया था.
Tata Curvv EV कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की पांचवी कार है. इसकी शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही कंपनी ने Curvv के पेट्रोल-डीजल वर्जन को भी पेश किया था. जिसकी कीमतों का ऐलान उस वक्त नहीं किया गया.
टाटा मोटर्स आगामी 2 सितंबर को अपनी Tata Curvv के ICE (पेट्रोल-डीजल) मॉडल की कीमतों की घोषणा करेगी. लेकिन इस बीच फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन ने बड़ा धमाका कर दिया है.
जी हां, सिट्रॉयन ने अपनी कूपे-स्टाइल एसयूवी Basalt के बेस वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत महज 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
इस किफायती एसयूवी ने बाजार में एंट्री कर टाटा मोटर्स पर प्रेशर बना दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टाटा मोटर्स अपने कर्व को किस कीमत में लॉन्च करता है.
जानकारी के अनुसार, नई Tata Curvv मौजूदा टाटा नेक्सॉन से थोड़ा उपर पोजिशन करेगी. जाहिर है कि इसकी कीमत नेक्सॉन के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
मौजूदा Nexon की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है. संभव है कि, टाटा मोटर्स कर्व के पेट्रोल-डीजल मॉडल की कीमतों को कम से कम रखने का पूरा प्रयास करेगी.
Tata Curvv एसयूवी को कुल 8 वेरिएंट्स और 5 रंगों में बाजार में उतारा जा रहा है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और सिट्रॉयन बसाल्ट जैसे मॉडलों से होगा.
टाटा कर्व के ICE (पेट्रोल-डीजल) वर्जन को बिल्कुल नए ATLAS (एडॉप्टिव टेक-फॉरवर्ड लाइफस्टाइल ऑर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
ये एसयूवी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, सभी इंजन को DCA ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
इसमें 1.2 लीटर (Hyperion) पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 125Ps की पावर और 225 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल ऑप्शन में 1.2 लीटर (Kyrojet) डीजल इंजन दिया गया है.
इसमें आगे और पीछे के लिए LED एक्सटीरियर लाइटिंग, वॉयस कमांड के साथ पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, डुअल-टोन 18 इंच एलॉय व्हील मिलते हैं.
अन्य फीचर्स में JBL के स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट और पावर्ड सीट्स और जेस्चर फंक्शन के साथ पावर्ड टेलगेट मिलता है. डिग्गी को खोलने के लिए आपको कार के नीचे बस अपने पैर को मूव करना होगा.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS फीचर्स, हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग और सभी पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेगा.